पंजाब के कपूरथला जिले के एक गुरुद्वारे में सोमवार रात एक निहंग सिख (Nihang Sikh) ने कथित तौर पर एक युवक की हत्या कर दी. आरोपी रमनदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो पोस्ट किया और हत्या की जिम्मेदारी ली. समाचार एजेंसी एएनआई ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गुरप्रीत सिंह के हवाले से बताया कि एक निहंग सिख ने बेअदबी के संदेह में गुरुद्वारा श्री चौरा खूह साहिब में एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पिछले तीन महीनों में कपूरथला में निहंग सिखों से जुड़ी हिंसा की यह दूसरी घटना है. पंजाब के कपूरथला में एक गुरुद्वारे में निहंग सिख द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. यह झड़प गुरुद्वारे पर अपना अधिकार जताने को लेकर शुरू हुई थी. पुलिस ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया था. इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी भी की गई थी.
काटा था पुलिसकर्मी का हाथ
बता दें कि वर्ष 2020 में निहंग प्रदर्शनकारियों ने पटियाला में एक पुलिस अधिकारी का हाथ काट दिया था. उस समय कोविड के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ था. इस समूह ने पुलिसकर्मी का हाथ तलवार से इसलिए काटा था क्योंकि उसने उनसे 'मूवमेंट पास' दिखाने के लिए कहा था जो सभी के लिए अनिवार्य था. लेकिन इनके पास मूवमेंट पास नहीं था और पुलिस वाले का हाथ काटकर ये फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें- रामलला की मूर्ति बनाने के लिए कौन से भाव की थी जरूरत? अरुण योगीराज के बड़े भाई ने NDTV को बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं