विज्ञापन
This Article is From May 05, 2011

पंजाब का एमएलए घूस लेते हुए गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्य संसदीय सचिव और बीजेपी एमएलए राज खुराना को सीबीआई ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बीजेपी के एमएलए के साथ उसके बेटे को भी गिरफ्तार किया गया है। करीब 10 घंटे चली कार्रवाई के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। मामला चंडीगढ़ के पास राजपुरा में 14 कनाल ज़मीन का है। किसी आदमी ने सीबीआई को ख़बर दी कि राज खुराना ने ज़मीन का सौदा निपटाने के लिए एक करोड़ की रिश्वत मांगी है। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर एमएलए को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से नोटों से भरा एक ब्रीफकेस भी बरामद किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, एमएलए, घूस, गिरफ्तार