
पंजाब के डेराबस्सी क्षेत्र के गांव मुकंदपुर में अवैध माइनिंग को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर हिंसक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, गांव मुकंदपुर में कुछ लोग लंबे समय से अवैध रूप से माइनिंग कर रहे थे. जिसका गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया. विरोध के चलते अवैध माइनिंग करने वालों ने देर शाम विरोध करने वालों पर हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि ये मामला यहीं नहीं रुका और हमला करने वाले लोग अस्पताल भी पहुंच गए.
🔴#BREAKING : पंजाब में अवैध माइनिंग का विरोध करने वालों पर हमला#Punjab | @Gurpreet_Chhina pic.twitter.com/6xOJGFydiW
— NDTV India (@ndtvindia) April 12, 2025
बताया जा रहा है कि देर रात अस्पताल में भर्ती घायलों पर माइनिंग करने वाले पक्ष के लोगों ने दोबारा हमला कर दिया. इस दौरान मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. लेकिन इसके बावजूद कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं.
अस्पताल के भीतर हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. इस पूरे मामले कांग्रेस नेता उदयवीर ढिल्लों का बयान भी आया है. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं