विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2022

दिल्‍ली में पराली से वायु प्रदूषण में कमी के लिए पंजाब सरकार ने भेजा प्रस्‍ताव, केजरीवाल बोले- इसमें है यह पेशकश..

केजरीवाल के मुताबिक पंजाब की 'आप' सरकार ने एयर क्वालिटी कमीशन को भेजे प्रस्‍ताव में कहा है, "किसानों को ₹2500/एकड़ के हिसाब से कैश इंसेंटिव' मिले, इसमें पंजाब-दिल्ली सरकार 500-500 रुपये दें जबकि केंद्र सरकार ₹1500/एकड़ का योगदान दे.

दिल्‍ली में पराली से वायु प्रदूषण में कमी के लिए पंजाब सरकार ने भेजा प्रस्‍ताव, केजरीवाल बोले- इसमें है यह पेशकश..
केजरीवाल ने कहा, दिल्‍ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पंजाब सरकार ने एक प्रस्ताव भेजा है
नई दिल्‍ली:

दिल्ली में पराली से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने प्रस्ताव भेजा है.  पंजाब सरकार की ओर से एयर क्वालिटी कमीशन को यह प्रस्‍ताव भेजा गया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहली बार खुद इस बारे में जानकारी दी. केजरीवाल के मुताबिक पंजाब की 'आप' सरकार ने एयर क्वालिटी कमीशन को भेजे प्रस्‍ताव में कहा है, "किसानों को ₹2500/एकड़ के हिसाब से कैश इंसेंटिव' मिले, इसमें पंजाब-दिल्ली सरकार 500-500 रुपये का योगदान दें जबकि केंद्र सरकार ₹1500/एकड़ का योगदान दे. किसानों को पैसा दिया जाए जिससे वो पराली प्रबंधन कर सकें.'

केजरीवाल ने कहा, "मेरी जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने एयर क्वालिटी कमीशन को एक प्रस्ताव भेजा है. उस प्रस्ताव के मुताबिक ₹2500/एकड़ के हिसाब से किसानों को पराली न जलाने के लिए  कैश इंसेंटिव देने की बात कहीं गई है. इसका मतलब यह कि हम ₹2500 प्रति एकड़ दे दें फिर किसान चाहे जो मर्जी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करें जैसे मर्जी करे और पराली न जलाएं.  इसमें पंजाब सरकार ने प्रस्ताव रखा है कि ₹500 पंजाब सरकार देगी, ₹500 दिल्ली सरकार देगी और 1500 रुपए केंद्र सरकार दे. मैं समझता हूं एयर क्वालिटी कमीशन जब भी इस पर निर्णय लेगा तो दिल्ली सरकार हमेशा पोलूशन को कम करने के लिए जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे.'

* मनी लॉन्डरिंग के तहत गिरफ्तारी का ED का अधिकार बरकरार, SC ने कहा - गिरफ्तारी प्रक्रिया मनमानी नहीं
* उद्धव ठाकरे से एक दिन पहले खरी-खोटी सुनने वाले CM एकनाथ शिंदे ने अब यूं दी बर्थडे की बधाई
* लालू के करीबी भोला यादव को CBI ने 'ज़मीन के बदले नौकरी' केस में गिरफ़्तार किया

"लोगों का जीवन दांव पर": गुजरात में जहरीली शराब से हुई मौत पर केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
'हरियाणा को जिस बदलाव की तलाश थी': एग्जिट पोल पर विनेश फोगाट
दिल्‍ली में पराली से वायु प्रदूषण में कमी के लिए पंजाब सरकार ने भेजा प्रस्‍ताव, केजरीवाल बोले- इसमें है यह पेशकश..
सेक्स के बाद महिला ने ब्लीडिंग से तोड़ा दम, गूगल पर इलाज खोजता रहा बॉयफ्रेंड
Next Article
सेक्स के बाद महिला ने ब्लीडिंग से तोड़ा दम, गूगल पर इलाज खोजता रहा बॉयफ्रेंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com