पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीके भावरा ने सेंट्रल डेपुटेशन की मांग की है. इसके लिए उन्होंने दो महीने की छुट्टी के लिए (अंतरिम में) आवेदन किया है. बता दें कि हाल के दिनों में पंजाब में एक के बाद एक अपराध की दो बड़ी घटनाओं से पुलिस महकमे की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इन घटनाओं में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की घटना भी शामिल है. वहीं राज्य की इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमले ने भी पंजाब पुलिस की जमकर किरकिरी कराई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी के 5 जुलाई से छुट्टी पर जा सकते हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में रॉकेट चालित ग्रेनेड (rocket-propelled grenade or RPG) से हमला किया गया था, जिससे इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए. हालांकि, इससे हुए विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन राजनीतिक दलों ने इसे 'चिंताजनक' और 'चौंकाने वाला' करार दिया.
वहीं उसी महीने लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाब पुलिस ने कहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने स्वीकार किया है कि वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड था और पिछले अगस्त से इसकी योजना बना रहा था. शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता था, की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे एक दिन पहले पंजाब सरकार ने गायक और 423 लोगों के सुरक्षा कवर में कटौती की थी. बता दें कि पिछले 10 महीनों में पंजाब ने चार डीजीपी देखे हैं.
ये भी पढ़ें-
- भाजपा का पूर्व सहयोगी अकाली दल राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का करेगा समर्थन
- "अमित शाह ने अपना वादा निभाया होता तो..."- महाराष्ट्र CM पद से हटने के बाद बोले उद्धव ठाकरे
- मणिपुर भूस्खलन हादसा : 16 की मौत, 55 अब भी लापता; बचाव कार्य जोरों पर
ये भी देखें-हमारे पास 170 विधायक, बहुमत को लेकर कोई सवाल नहीं है: एकनाथ शिंदे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं