विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2022

पंजाब : चरणजीत सिंह चन्नी ने छुए नवजोत सिद्धू के पैर, मंच से दिया संदेश

पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू ने जैसे अंपायर अंतिम दौर के बाद विजेता मुक्केबाज का हाथ उठाता है, ऐसे खुशी में हाथ उठाकर संभावित मुख्यमंत्री चन्नी की जय-जयकार की. इसके बाद, तीनों नेता - राहुल गांधी, नवजोत सिद्धू, चरणजीत चन्नी एक साथ गले लगे.

पंजाब : चरणजीत सिंह चन्नी ने छुए नवजोत सिद्धू के पैर, मंच से दिया संदेश
चरणजीत चन्नी ने कहा, "सिद्धू जी, जो तुसी करना चाहते हो, तुसी करोगे (आप जो करना चाहते हैं, आप करेंगे. आपका मॉडल लागू किया जाएगा." 
चंडीगढ़:

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब में कांग्रेस के संभावित मुख्यमंत्री हैं, राहुल गांधी ने आज रविवार दोपहर घोषणा की. इसके साथ ही नवजोत सिद्धू शीर्ष पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं. घोषणा के तुरंत बाद चरणजीत चन्नी, जो राज्य के पहले दलित मुख्यमंत्री भी हैं, सिद्धू के पैर छूते देखे गए.

चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार, राहुल गांधी ने की घोषणा

पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू ने जैसे अंपायर अंतिम दौर के बाद विजेता मुक्केबाज का हाथ उठाता है, ऐसे खुशी में हाथ उठाकर संभावित मुख्यमंत्री चन्नी की जय-जयकार की. इसके बाद, तीनों नेता - राहुल गांधी, नवजोत सिद्धू, चरणजीत चन्नी एक साथ गले लगे और आयोजित कार्यक्रम में हवा में हाथ उठाया. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी में अंदरूनी कलह के बारे में चल रहीं अटकलों को भी समाप्त किया और एकजुटता का संदेश दिया.

मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा होने के बाद चन्नी ने कहा, "सिद्धू जी, जो तुसी करना चाहते हो, तुसी करोगे (आप जो करना चाहते हैं, आप करेंगे. आपका मॉडल लागू किया जाएगा." 

पंजाब में राहुल गांधी के आगमन पर कांग्रेस ने दिया एकता का संदेश 

उन्होंने कहा कि दिल की गहराई से पंजाब की जनता, जिनकी आवाज बनकर राहुल गांधी ने मेरा नाम घोषित किया है उनका, नवजोत सिंह सिद्धू, मेरे बड़े भाई सुनील जाखड़, पंजाब की लीडरशिप और पंजाबियों का धन्यवाद. हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि यह बहुत बड़ी लड़ाई है, यह बहुत बड़ा काम है जो मैं अकेला नहीं कर सकता. यह अकेले मेरे बस का काम नहीं है. ना मेरे पास पैसा है, जो मैं इतना बड़ा चुनाव लड़ सकूं. यह लड़ाई पंजाब के लोग लड़ेंगे, तभी कामयाब हो सकते हैं. विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कोई गलत काम नहीं करूंगा, पूरी पारदर्शिता रहेगी.

पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी होंगे कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com