पंजाब: महिला को निवस्त्र घुमा वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपी को किया गिरफ्तार

एसएसपी अश्वनी कपूर ने बताया कि पीड़ता अपने घर अकेली थी और कुलविन्दर कौर (फ़रार हुई लड़की की मां) गुरचरन, शरनजीत, सन्नी और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ, उक्त प्रेम-विवाह का बदला लेने के लिए उसके घर आए और गाली-गलौच करने लगे. बाद में उन्होंने पीड़ता की मारपीट करनी शुरू कर दी और उसके कपड़े भी फाड़ दिए. उन्होंने बताया कि कथित घटना का वीडियो भी बनाया फिर बाद में वायरल कर दिया.

पंजाब: महिला को निवस्त्र घुमा वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

चंडीगढ़:

एक महिला के साथ मारपीट करके उसको निवस्त्र हालत में गांव वल्टोहा की गली में जबरन घुमाने के दोष में तरन तारन पुलिस ने एक महिला सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी यहां एसएसपी अश्वनी कपूर ने दी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान कुलविन्दर कौर, गुरचरन सिंह और शरनजीत सिंह उर्फ सन्नी निवासी जीवन नगर वल्टोहा और सन्नी निवासी गांव अबादी अमरकोट अमीरके, तरन तारन के तौर पर हुई है. यह घटना 31 मार्च की शाम को हुई. लगभग एक महीना पहले पीड़िता का लड़का एक महिला के साथ फरार हो गया था और परिवार की मर्जी के खिलाफ उसने उस महिला के साथ विवाह कल लिया था. 

एसएसपी अश्वनी कपूर ने बताया कि पीड़ता अपने घर अकेली थी और कुलविन्दर कौर (फ़रार हुई लड़की की मां) गुरचरन, शरनजीत, सन्नी और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ, उक्त प्रेम-विवाह का बदला लेने के लिए उसके घर आए और गाली-गलौच करने लगे. बाद में उन्होंने पीड़ता की मारपीट करनी शुरू कर दी और उसके कपड़े भी फाड़ दिए. उन्होंने बताया कि कथित घटना का वीडियो भी बनाया फिर बाद में वायरल कर दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस घटना के संबध में वल्टोहा में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354, 354-2 354-4 323 और 149 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया गया था. बाद में पुलिस द्वारा एफआईआर में आई. टी. एक्ट की धारा 67 और 67-ए भी जोड़ी गई है.