विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2016

पीएम मोदी के 'स्मार्ट सिटीज़ मिशन’ का उद्घाटन करने से ठीक पहले कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

पीएम मोदी के 'स्मार्ट सिटीज़ मिशन’ का उद्घाटन करने से ठीक पहले कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पुणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुणे में ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ परियोजना के उद्घाटन समारोह का भाजपा छोड़कर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं ने बहिष्कार करने की घोषणा की। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पुणे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर इसका विरोध शुरू कर दिया। पूरी प्रक्रिया में विपक्ष को अलग थलग रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये योजना सिर्फ छलावा है। वैसे सरकार की सहयोगी शिवसेना ने भी खुद को इस कार्यक्रम से दूर रखा है।

'स्मार्ट सिटी चैलेंज कॉम्पिटिशन' के पहले चरण में चुने गए 20 शहरों में स्मार्ट सिटी योजनाओं का कार्यान्वयन भी आरंभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालेवादी में शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यह उद्घाटन करेंगे। इस घटनाक्रम पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शनिवार देर शाम पुणे के महापौर से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को कहा।

पार्टियों ने लगाया बीजेपी पर इस कार्यक्रम के 'अपहरण' का आरोप
हालांकि राकांपा, कांग्रेस, शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के स्थानीय नेताओं ने भाजपा पर इस कार्यक्रम का ‘अपहरण’ कर लेने का आरोप लगाया और ‘प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने’ को लेकर केंद्र की आलोचना की। इन दलों ने कहा कि वे इस कार्यक्रम का बहिष्कार करेगे। पुणे नगर निगम में सत्तारूढ़ राकांपा ने कहा कि चूंकि कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में इस निकाय या महापौर के नाम नहीं हैं, इसलिए महापौर प्रशांत जगताप समेत उसके नेता इस ‘अपमान’ के विरोध में कार्यक्रम में नहीं जायेंगे।
 
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

शहरों का होने जा रहा कायाकल्प

कुछ दिन पहले जारी की गई आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पुणे और अन्य शहरों में शुरू होने वाली परियोजनाओं में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाएं, कायाकल्प एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन (अमृत) के अंतर्गत जल आपूर्ति परियोजनाएं, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स तथा खुले और हरियाली वाले स्थानों का विकास शामिल है।

शनिवार को ही स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत में शामिल किए गए, देश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी के लिए उत्तरदायी 500 से ज्यादा शहरों में ढांचागत सुविधाओं की कमियों का विस्तृत विश्लेषण करने के बाद निरूपित की गई पांच साल की कार्य योजनाओं पर आधारित शहरी विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन की भी शुरुआत होगी।

दी 'मेक योर सिटी स्मार्ट' स्पर्धा का भी उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी 'मेक योर सिटी स्मार्ट' स्पर्धा का भी उद्घाटन करेंगे। इस स्पर्धा का उद्देश्य सड़कों, जंक्शनों व पार्कों को डिजाइन करने में नागरिकों को शामिल करना है। नागरिकों के सुझाव और उनके द्वारा सुझाए गए डिजाइन उनकी अपनी-अपनी स्मार्ट सिटी द्वारा विधिवत सम्मिलित किए जाएंगे। इस स्पर्धा के विजेताओं को 10,000 रुपये से 1,00,000 रुपये की रेंज में पुरस्कार दिए जाएंगे।

इससे जुड़े नेट पोर्टल का भी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री स्मार्ट नेट पोर्टल का भी उद्घाटन करेंगे। ये पोर्टल विभिन्न शहरी मिशनों के अंतर्गत आने वाले शहरों को अपने विचारों को साझा करने में सक्षम बनाएगा और विभिन्न मिशनों के कार्यान्वयन के दौरान उत्पन्न मसलों के समाधानों के स्रोत होगा। प्रधानमंत्री द्वारा परियोजनाओं का शुभारंभ किए जाने के अवसर पर पहले बैच के समस्त 20 स्मार्ट शहरों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा।

(इनपुट न्यूज एजेंसी भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्मार्ट सिटीज मिशन, स्मार्ट सिटी, नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी, पुणे, Pune, Smart Cities Project, Smart Cities Project Launch, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com