जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत की खबर ने एक महिला प्रिंसिपल को इस कदर झकझोरा कि उन्होंने अपनी चूड़िंया तक बेच डाली और उससे जो पैसे हुए वह शहीदों के परिवारों के मदद के लिए दे दान कर दी. दरअसल, एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल किरण झागवाल ने पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवानों के परिवार की मदद के लिए 1,38,387 रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया है. बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.
भारत ने कहा- पुलवामा हमले के पीछे पाक का हाथ, तो पाकिस्तान बोला- सबूत दीजिए, कार्रवाई करेंगे
किरण झागवाल ने कहा कि जब मैंने टीवी पर शहीदों की पत्नियों को रोते देखा, तो मेरे मन में ख्याल आया कि आखिर मैं उनके लिए क्या कर सकती हूं. इसलिए मैंने अपनी चूड़ियां बेच दी और उस पैसे को प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिया. ये चूड़ियां मेरे पिता जी ने उपहार में दिए थे.
Kiran Jhagwal: When I saw the wives crying I thought what can I do for them, I sold my bangles&donated money to PM Relief Fund. The bangles were gifted by my father. People must come forward. We're a population of 130 Cr, if everyone donates even Re 1 each a lot can be collected. pic.twitter.com/uLDmqYN9Jr
— ANI UP (@ANINewsUP) February 21, 2019
उन्होंने आगे कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए लोगों को आगे आना चाहिए. उन्होंने लोगों से मदद करने की अपील करते हुए कहा कि हमारी आबादी 130 करोड़ है, अगर हर कोई 1 रुपये भी दान करता है तो बहुत एकत्र किया जा सकता है.
पाकिस्तान पर बरसे कैप्टन अमरिंदर सिंह, कहा- अगर आप मसूद अज़हर को नहीं पकड़ सकते हैं तो...
दरअसल, गुरुवार यानी 14 फरवरी को सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. इस काफिले में करीब 78 गाड़ियां थीं और 2500 जवान शामिल थे. उसी दौरान बाईं ओर से ओवरटेक कर विस्फोटक से लदी एक कार आई और उसने सीआरपीएफ की बस में टक्कर मार दी. आतंकवादी ने जिस कार से टक्कर मारी थी, उसमें करीब 60 किलो विस्फोटक थे. इसकी वजह से विस्फोट इतना घातक हुआ कि इसमें 40 जवान शहीद हो गए. इस घटना पर पीएम मोदी ने सीधे तौर पर कहा है कि आतंकी बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं और अब उन्हें इसका अंजाम भी भूगतना होगा.
VIDEO: पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड ढेर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं