विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2012

पुडुकोट्टई विधानसभा उपचुनाव में 73 फीसदी मतदान

चेन्नई: पुडुकोट्टई विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को हुए मतदान में 73 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सुबह आठ बजे मतदान की प्रक्रिया आरम्भ हुई जो शाम पांच बजे तक चली। इस दौरान कहीं कोई हिंसा एवं झड़प नहीं हुई।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 224 मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक मतदान समाप्त हो गया। ताजा जानकारी के मुताबिक 73 फीसदी लोगों ने मतदान किया है।

अधिकारी के मुताबिक 67 फीसदी महिलाओं ने इस उपचुनाव में मतदान किया जबकि पुरुषों के मतदान का प्रतिशत 63 फीसदी रहा।

चेन्नई से करीब 350 किलोमीटर दूर पुडुकोट्टई में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के विधायक एसपी मुथुकुमारम की अप्रैल में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद यहां उपचुनाव आवश्यक हो गया था।

इस उपचुनाव में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) व देसैया मुरुकोप्पु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) के बीच सीधी टक्कर है। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) और अन्य पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।

डीएमके ने आरोप लगाया था कि विपक्षी पार्टियों को निर्वाचन आयोग से न्याय नहीं मिलेगा।

भाकपा ने इस उपचुनाव में खुद को कमजोर पाकर चुनाव न लड़ने का फैसला किया था।

पुडुकोट्टई के मतदाताओं को सत्तारूढ़ एआईएडीएमके उम्मीदवार कार्तिक थोंडइमान व विपक्षी दल डीएमडीके के नेता एन जहिर हुसैन में से किसी एक का चुनाव करना था।

पुडुकोट्टई निर्वाचन क्षेत्र में 224 मतदान केंद्र बनाए गए थे। यहां 190,000 से ज्यादा मतदाता हैं।

वर्तमान में 235 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में एआईएडीएमके के 150 (विधानसभा अध्यक्ष सहित), डीएमडीके के 29, डीएमके के 23, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 10, भाकपा के आठ, कांग्रेस के पांच व पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के तीन व अन्य विधायक हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com