पुडुचेरी सरकार में मंत्री आर कमलकन्नन (R Kamalakannan) का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह बस में सफर करते नजर आ रहे हैं. वह बस से मीटिंग के लिए जा रहे हैं. उन्हें मजबूरन बस में सफर करना पड़ा. दरअसल उनकी सरकारी गाड़ी में पेट्रोल नहीं था और पेट्रोल पंप वालों ने उनकी कार में तेल डालने से इंकार कर दिया था.
मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी विभाग पर पेट्रोल पंप मालिक का काफी बकाया चल रहा है. विभाग की ओर से रकम नहीं चुकाई गई है. इस वजह से उन्होंने मंत्री आर कमलकन्नन की कार में पेट्रोल डालने से इंकार कर दिया. मंत्री कमलकन्नन को एक मीटिंग के लिए जाना था. जिसके बाद कमलकन्नन सरकारी बस में सफर कर मीटिंग के लिए पहुंचे.
#WATCH Puducherry Minister R Kamalakannan travelled by a bus to participate in a meeting after a Cooperative's petrol station refused to fill fuel in his car in view of alleged pending dues from government departments. (3.1.20) pic.twitter.com/3UHbtJOdPH
— ANI (@ANI) January 4, 2020
मंत्री आर कमलकन्नन को बस में देख लोग भी हैरान रह गए. बस में सवार कई लोग उनसे मिले. कुछ लोगों ने उनके सामने अपनी समस्याएं भी रखीं. बस में सफर के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताते चलें कि इससे पहले मोदी सरकार के कई मंत्री भी मेट्रो में सफर करते नजर आ चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद दिल्ली मेट्रो में कई बार सफर कर चुके हैं.
VIDEO: स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में किरण बेदी ने कहा- आदत को बदलने में समय लगता है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं