विज्ञापन
This Article is From May 26, 2023

PSEB 10th Result 2023: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का परीक्षा परिणाम, लड़कियों ने लहरया परचम

PSEB 10th Result 2023: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने आज शुक्रवार, 26 मई को कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. फरीदकोट की गगनदीप कौर ने परीक्षा परिणाम में पहली रैंक पाकर टॉप किया है.

PSEB 10th Result 2023: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का परीक्षा परिणाम, लड़कियों ने लहरया परचम
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) की ओर से दसवीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम (Result) घोषित कर दिए गए हैं. नतीजों में इस बार फिर लड़कियों (Girls) का दबदबा रहा और मेरिट में पहले तीन स्थानों पर लड़कियों के नाम रहे.

जिला फरीदकोट के संत मोहन दास मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट सुखिया की दो छात्राओं ने मेरिट में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है. गगनदीप कौर ने 650/650 में से 100 फीसदी अंक हासिल कर पहला इसी स्कूल की छात्रा नवजोत ने 650/648 कुल 99.69 अंक हासिल कर प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है.

जबकि गॉरमिट हाई स्कूल मंडली मनसा की छात्रा हरमनदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है. जिसने 650/646 अंक हासिल किए,जिसका पास फ़ीसदी 99.38 रही है. जबकि दसवीं का ओवर ऑल परिणाम 97.54 प्रतिशत रहा है। जो पिछले कई सालों से बेहतर है.


रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
https://www.pseb.ac.in/indexmain.html


पांच स्टेप फॉलो कर देखें रिजल्ट 

  • Punjab Board की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध PSEB 10th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका PSEB 10th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • PSEB 10th Result 2023 चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com