विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

उन सैनिकों की विस्तृत जानकारी दें जिनके शवों को दुश्मनों ने क्षत-विक्षत किया : सीआईसी

उन सैनिकों की विस्तृत जानकारी दें जिनके शवों को दुश्मनों ने क्षत-विक्षत किया : सीआईसी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने सेना से उन सैनिकों की विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया है जिनके शवों को पाकिस्तानी एवं चीनी सीमा पर झड़पों के दौरान उग्रवादियों और दुश्मन के सैनिकों ने क्षत-विक्षत कर दिया था।

यह मामला 2013 में अभिषेक शुक्ला की ओर से दायर उस आरटीआई का नतीजा है, जिसमें सेना ने दुश्मनों से लड़ते हुए देश के लिए अपना जीवन कुर्बान करने वाले ऐसे सैनिकों के संबंध में सूचना साझा नहीं करने का फैसला किया था।

सूचना आयुक्त दिव्य प्रकाश सिन्हा ने कहा, ''देश के लोगों को अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए अपना जीवन कुर्बान करने वाले सैनिकों के बारे में जानने का अधिकार है।'' कानून के मुताबिक, सेना को इस आरटीआई का जवाब 30 दिनों के भीतर देना था लेकिन उसने बार-बार याद दिलाने के बावजूद इस पर पहला जवाब देने में 78 दिनों का समय लगाया और आरटीआई अधिनियम की धारा 8 (1) (ए) का हवाला देते हुए इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।

धारा 8 (1) (ए) में देश की सुरक्षा को हानि पहुंचाने वाली सूचना साझा नहीं करने का प्रावधान है। केंद्रीय जन सूचना अधिकारी के फैसले को चुनौती देती हुई सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष की गई पहली अपील को भी अपीलकर्ता की ओर से पेश दलीलों की तह में गए बिना सरसरी तौर पर खारिज कर दिया था।

पूर्व वरिष्ठ खुफिया ब्यूरो अधिकारी सिन्हा के समक्ष सुनवाई के दौरान इस संबंध में किसी भी सूचना को साझा करने की अनिच्छुक सेना ने अपनी एक और दलील यह दी कि इसका मुख्यालय उन सैनिकों की सूचना नहीं रखता जिनके शवों को दुश्मन-आतंकवादी क्षत-विक्षत कर देते हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय सूचना आयोग, सीआईसी, आरटीआई, भारतीय सेना, पाकिस्‍तानी सेना, चीनी सेना, अभिषेक शुक्ला, Central Information Commision, CIC, RTI, Indian Army, Pakistan Army, Chinese Army, Abhishek Shukla
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com