विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2022

"बलवाइयों को रिटर्न गिफ़्ट..." पुलिस हिरासत में युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल कर बोले BJP विधायक

उत्तर प्रदेश के देवरिया से बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने थाने के अंदर का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें कुछ युवकों की पुलिस (Police) लाइन से खड़ा करके पिटाई कर रही है.

"बलवाइयों को रिटर्न गिफ़्ट..." पुलिस हिरासत में युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल कर बोले BJP विधायक
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के देवरिया से बीजेपी विधायक(BJP MLA) शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने ट्वीटर पर एक वीडियो (Video) शेयर किया है, इन दिनों पूरे देश में चर्चा में है. इस वीडियो में पुलिस कुछ युवको को लाइन पर खड़ा करके लाठी- डंडों से पीटती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी विधायक ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- बलवाइयों को “रिटर्न गिफ़्ट”!!

विधायक शलभ मणि त्रिपाठी एक पूर्व पत्रकार हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार रह चुके हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने नहीं बताया कि वीडियो कहां का है और पिटने वाले शख्स कौन हैं. लेकिन माना यही जा रहा है कि यूपी के 9 शहरों में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित  टिप्पणी के बाद हुई हिंसा के आरोपियों को पुलिस पीट रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से यूपी पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और मानवअधिकारों की दुहाई दी जा रही है. लोगों ने अब पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाोी की मांग शुरू कर दी है. 

खबरों में कहा जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पहले सहारनपुर के एक पुलिस स्टेशन में शूट किया गया था, जहां बीजेपी के दो पूर्व प्रवक्ताओं द्वारा पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद विरोध और झड़प शुरू हो गई थी.


अखिलेश यादव ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से न्याय प्रणाली में लोगों के विश्वास को ठेस पहुंचेगी. समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, "ऐसे पुलिस थानों के बारे में सवाल उठाए जाने चाहिए... हिरासत में हुई मौतों में यूपी नंबर एक पर है.  यह मानवाधिकारों के उल्लंघन और दलितों के शोषण में अग्रणी है."

राज्य में 300 से अधिक लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन और हिंसा के सिलसिले में राज्य के विभिन्न जिलों से 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ "कड़ी" कार्रवाई की चेतावनी दी है. सहारनपुर और प्रयागराज में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी.पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से 91 प्रयागराज में और 71 सहारनपुर में और 51 हाथरस में पकड़े गए है.हिंदी में एक ट्वीट में, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने कहा, "अराजक तत्वों को याद रखना, हर शुक्रवार के बाद शनिवार होता है" और एक इमारत को ध्वस्त करने वाले बुलडोजर की एक तस्वीर पोस्ट की हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: