विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2016

कांग्रेस सरकार में भी मंत्री पद संभाल चुके हैं एसएस अहलूवालिया

कांग्रेस सरकार में भी मंत्री पद संभाल चुके हैं एसएस अहलूवालिया
एसएस अहलूवालिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सुरेंद्रजीत सिंह (एसएस) अहूलवालिया इस समय पश्‍चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट से बीजेपी सांसद हैं। इससे पहले वे कई बार उच्‍च सदन यानी राज्‍यसभा के सांसद चुने जा चुके हैं। कम ही लोगों को मालूम होगा कि 64 वर्षीय एसएस ने अपनी सियासत की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी।

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में जन्‍मे एसएस अहलूवालिया बीएससी और लॉ डिग्रीधारी हैं। अहलूवालिया पीवी नरसिम्‍हाराव के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं। बहरहाल, कांग्रेस से मोहभंग हाने के बाद अहलूवालिया बीजेपी से जुड़ गए। बीजेपी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष अहलूवालिया संसद की कई समितियों में सदस्‍य रहे हैं। वर्ष 2012 तक अहलूवालिया बीजेपी की ओर से राज्यसभा सांसद और उच्‍च सदन में पार्टी के उपनेता थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एसएस अहलूवालिया, बीजेपी, मोदी कैबिनेट, SS Ahluwalia, BJP, Modi Cabinet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com