उत्तर प्रदेश के रायबरेली ज़िला जेल के बाहर एक जेल कर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में तीन जेल कर्मी एक अन्य जेल कर्मी की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया तो जेल अधीक्षक ने मारपीट में शामिल पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच बैठा दी है. इसके अलावा सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घायल मुकेश दुबे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
जिला जेल के बाहर मारपीट का यह वीडियो वायरल हो गया तो अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए दरअसल मामला कुछ दिन पहले का है. जिसमें जिला जेल के बाहर पुलिस कर्मियों ने एक साथी की जमकर पिटाई की थी.वीडियो में दिख रहा है कि वह जेल कर्मी चुपचाप मार खा रहा है यह तीनों जेल कर्मी अपने साथी कर्मी को बुरी तरीके से फाइबर स्टिक से लगातार पीट रहे हैं. काफी देर बाद आसपास खड़े लोगों ने आकर उनको समझाया बुझाया तब यह मामला शांत हुआ .
जानकारी के मुताबिक जेल में भंडारे ड्यूटी पर तैनात सिपाही मुकेश दुबे ने आरोप लगाया था कि उसे जेल के पांच सिपाहियों ने जमकर पीटा है. मुकेश दुबे का आरोप था कि उसकी निगरानी में भंडारे के अंदर बनने वाले खाने की क्वालिटी खराब करने का दबाव था. मुकेश दुबे के मुताबिक दबाव बनाने वाले जेल में तैनात उच्च अधिकारियों के अर्दली हैं और निजी कैंटीन संचालित करते हैं. मुकेश का आरोप है कि भंडारे में अच्छा खाना बनने से निजी कैंटीन की बिक्री प्रभावित हो रही है. इसी को लेकर कैंटीन संचालकों ने अपने विश्वासपात्र सिपाहियों से उसे पिटवाया है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं