नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 65 वें जन्मदिन पर गृह राज्य गुजरात नहीं जाएंगे, जबकि वे अपने पिछले जन्मदिन पर वहां गए थे। हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजपथ पहुंचकर यहां 1965 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर राजपथ पर चल रही शौर्यांजलि प्रदर्शनी में हिस्सा लिया।
पिछले वर्ष, पीएम ने अपने जन्मदिन पर गृह राज्य जाकर अपनी माता हीराभाई (96) से आशीर्वाद लिया था और शाम को गांधीनगर में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी की थी।
गुजरात सरकार भी आज के दिन को स्वच्छता दिवस के रूप में मना रही है। पीएम के जन्मदिन पर गुजरात सरकार ने सभी नगर पालिकाओं से आज के दिन को स्वच्छता दिवस के तौर पर मनाने को कहा है।
इसके अलावा वाराणसी में भी पीएम के जन्मदिन को कुछ खास तरीके से मनाया जा रहा है। यहां आज के दिन वाटर एटीएम की शुरुआत की जाएगी।
प्रधानमंत्री का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था।
पिछले वर्ष, पीएम ने अपने जन्मदिन पर गृह राज्य जाकर अपनी माता हीराभाई (96) से आशीर्वाद लिया था और शाम को गांधीनगर में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी की थी।
Greetings to Prime Minister Sh Narendra Modi ji on his birthday. My prayers for his health and long life
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2015
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'जन्मदिन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई। उनके स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए मेरी कामना।Best wishes to Prime Minister Narendra Modiji on his birthday. @narendramodi
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 17, 2015
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को शुभकामनाएं।'गुजरात सरकार भी आज के दिन को स्वच्छता दिवस के रूप में मना रही है। पीएम के जन्मदिन पर गुजरात सरकार ने सभी नगर पालिकाओं से आज के दिन को स्वच्छता दिवस के तौर पर मनाने को कहा है।
इसके अलावा वाराणसी में भी पीएम के जन्मदिन को कुछ खास तरीके से मनाया जा रहा है। यहां आज के दिन वाटर एटीएम की शुरुआत की जाएगी।
प्रधानमंत्री का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी का जन्मदिन, गुजरात सरकार, वाराणसी, वाटर एटीएम, PM Narendra Modi, PM Modi Birthday, Shauryanjali Exhibition On 1965 War, Gujarat Government, Varanasi, Water ATM, शौर्यांजलि प्रदर्शनी