विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2023

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाओं के लिए किया ट्वीट

पीएम मोदी ने ईदी की बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, ‘‘ईद-उल-फितर की बधाई. हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना आगे बढ़े. मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के लिए भी प्रार्थना करता हूं. ईद मुबारक.’’ भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोग, विशेषकर मुस्लिम शनिवार को ईद का त्योहार मना रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाओं के लिए किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

आज देशभर में ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने ईदी की बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, ‘‘ईद-उल-फितर की बधाई. हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना आगे बढ़े. मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के लिए भी प्रार्थना करता हूं. ईद मुबारक.'' भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोग, विशेषकर मुस्लिम शनिवार को ईद का त्योहार मना रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को लोगों को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) की शुभकामनाएं दी, जिसे नयी चीजें शुरू करने और खरीदारी करने के लिए शुभ दिन माना जाता है. पीएम मोदी (Prime Minister Modi) ने ट्वीट किया, ‘‘ अक्षय तृतीया की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि दान-पुण्य और मांगलिक कार्य के शुभारंभ की परंपरा से जुड़ा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.''

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में भगवान परशुराम जयंती की भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी को भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि उनकी कृपा से हर किसी का जीवन साहस, विद्या और विवेक से परिपूर्ण हो.''

ये भी पढ़ें : समलैंगिक विवाह मामले में सोमवार को नहीं होगी संविधान पीठ में सुनवाई

ये भी पढ़ें : Poonch Terror Attack: आतंकियों को खोजने के लिए लगाए गए हेलीकॉप्टर, ड्रोन और खोजी कुत्ते, हिरासत में 12 लोग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"तिरुपति के प्रसादम में जानवर की चर्बी..." : चंद्रबाबू नायडू ने लगाया आरोप, YSRCP ने किया पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाओं के लिए किया ट्वीट
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Next Article
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com