विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2017

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने दीवाली पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘दीवाली के हर्ष और उल्लास भरे शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने दीवाली पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने देशवासियों को दिवाली की पूर्व संध्या पर बधाई दी और कहा कि हम पूरे देश और समाज को स्वस्थ, समृद्ध और संवेदनशील बनाने का संकल्प लें. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘दीवाली के हर्ष और उल्लास भरे शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ. उन्होंने कहा कि दीवाली अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व है. इस त्योहार पर हम सब मिलकर ऐसे प्रयास शुरू करें जिनसे जन-जन के जीवन में सुख और समृद्धि का उजाला हो तथा प्रेम और भाईचारे का प्रकाश फैले. इसके लिए, हम अपनी खुशियाँ जरूरतमन्द लोगों के साथ बांटें.

कोविंद ने कहा कि आइए, हम सभी स्वच्छ और प्रदूषण-मुक्त तरीकों से दीवाली मनाने का निश्चय लें. साथ ही पूरे देश और समाज को स्वस्थ, समृद्ध और संवेदनशील बनाने का भी हम संकल्प करें.’





(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने दीवाली पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com