
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को राजस्थान दिवस की राज्य के निवासियों को बधाई दी और कामना की कि वे देश की प्रगति में अमूल्य योगदान देते रहें. आज ही के दिन 1949 में राजस्थान अस्तित्व में आया था. मुर्मू ने हिंदी में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'राजस्थान दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक बधाई. क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा यह राज्य अपनी गौरवपूर्ण परम्पराओं, अतिथि सत्कार और इंद्रधनुषी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है.''
उन्होंने लिखा, ‘‘यहां के लोगों ने विश्व भर में अपनी उद्यमशीलता की पहचान स्थापित की है. मैं कामना करती हूं कि अपनी विशिष्ट पहचान को बनाए रखते हुए, यहां के निवासी देश की प्रगति में अमूल्य योगदान देते रहें.''
ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब नीति मामला : ED ने AAP नेता कैलाश गहलोत को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया
वीडियो देखें-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं