विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2019

राष्ट्रपति ने स्वीकार किया मद्रास हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश वी के ताहिलरमाणी का इस्तीफा

उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने उनका तबादला मेघालय होने पर पुनर्विचार करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद न्यायाधीश ने इस्तीफा दे दिया.

राष्ट्रपति ने स्वीकार किया मद्रास हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश वी के ताहिलरमाणी का इस्तीफा
मद्रास उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश वी के ताहिलरमाणी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
छह सितंबर से प्रभावी रूप से स्वीकार हो गया है वीके ताहिलरमाणी का इस्तीफा
कोलेजियम ने उनका तबादला मेघालय होने पर पुनर्विचार से किया था इनकार
न्यायमूर्ति वी कोठारी मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक न्यायाधीश हुए नियुक्त
मद्रास:

मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश वी के ताहिलरमाणी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया लिया गया है. एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. अधिसूचना में बताया गया है कि उनका इस्तीफा छह सितंबर से प्रभावी रूप से स्वीकार हो गया. गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने उनका तबादला मेघालय होने पर पुनर्विचार करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद न्यायाधीश ने इस्तीफा दे दिया. एक अन्य अधिसूचना में बताया गया है कि न्यायमूर्ति वी कोठारी को मद्रास उच्च न्यायालय का कार्यवाहक न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश ताहिलरमानी ने राष्ट्रपति कोविंद को इस्तीफा भेजा

बता दें कि ताहिलरमानी ने 13 सितंबर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को अपना इस्तीफा दिया सौंपा थाऔर भारत के प्रधान न्यायधीश रंजन गोगोई को इसकी एक प्रति भी भेजी थी. न्यायमूर्ति गोगोई के नेतृत्व वाले कॉलेजियम ने ताहिलरमानी को मेघालय उच्च न्यायालय स्थानांतरित किए जाने की सिफारिश की थी. इससे पहले पिछले साल उन्हें आठ अगस्त को ही मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था. कॉलेजियम ने 28 अगस्त को उन्हें स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी, जिस पर उन्होंने पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था. उन्होंने कॉलेजियम के फैसले का विरोध भी किया था.  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: