
हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया की फाइल फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रवीण तोगड़िया ने बोला बीजेपी पर हमला
कहा- 500 करोड़ का ऑफिस तो बनवा लिया, रामलला तंबू में पड़े हैं
बीजेपी सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
प्रवीण तोगड़िया ने कहा- मंदिर निर्माण पर ध्यान न देकर मोदी सरकार ने हिन्दुओं को छला
तोगड़िया अपने संगठन के विस्तार देने के लिए बरेली पहुंचे. यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अपने किए वादे पूरे नहीं किए. अबकी बार हिंदुओं की सरकार, अबकी बार राममंदिर बनाने वाली सरकार, अबकी बार किसानों का कर्ज माफ करने वाली सरकार, अबकी बार सस्ता पेट्रोल डीजल, सस्ती शिक्षा और युवाओं को रोजगार देने की बात करने वाली इस सरकार ने अभी तक इनमें से एक भी काम नहीं किया है.
तोगड़िया ने राम मंदिर के लिए मोदी सरकार को दिया 4 महीने का अल्टीमेटम, नहीं तो ‘अगली बार हिंदू सरकार’ का आह्वान
तोगड़िया ने कहा, "एससी-एसटी कानून पर मोदीजी कहते हैं कि कोर्ट नहीं, संसद निर्णय लेगी और जब राम मंदिर बनाने की बात आती है तो कहते हैं संसद नहीं, कोर्ट निर्णय करेगा."पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि बुधवार को बीएसएफ के एक जवान का सिर काट लिया गया. यह सरकार पाकिस्तान को भी सबक नहीं सिखा पाई है। सिर्फ मुंह से ही मुंहतोड़ जवाब दी जा रही है. (इनपुट-आईएएनएस से)
वीडियो-मेरे एनकाउंटर की साजिश रची जा रही है: प्रवीण तोगड़िया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं