दो से अधिक संतान पैदा करने वालों को मतदान से वंचित रखा जाए : तोगड़िया

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून बनाकर एक सराहनीय कार्य किया

दो से अधिक संतान पैदा करने वालों को मतदान से वंचित रखा जाए : तोगड़िया

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (फाइल फोटो).

खास बातें

  • हिंदू संगठन एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
  • कहा- चुनाव लड़ने और चुनाव में मत का प्रयोग करने से वंचित रखा जाए
  • कहा कि देश को ‘पापुलेशन बम’ से बचना होगा
नोएडा:

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को कहा कि देश को ‘पापुलेशन बम' से बचना होगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून बनाकर एक सराहनीय कार्य किया है.

तोगड़िया मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 22 स्थित चौड़ा गांव में रहने वाले कल्लू नंबरदार के आवास पर हिंदू संगठन एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि यदि कोई भी व्यक्ति दो बच्चों के अलावा संतान पैदा करता है तो भारत में जो भी सरकारी सुविधाएं दी जा रही हैं, वह उस परिवार को ना दी जाएं. उन्होंने कहा कि दो से अधिक संतान पैदा करने वाले लोगों को चुनाव लड़ने और चुनाव में मत का प्रयोग करने से वंचित रखा जाए.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)