अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (फाइल फोटो).
नोएडा:
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को कहा कि देश को ‘पापुलेशन बम' से बचना होगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून बनाकर एक सराहनीय कार्य किया है.
तोगड़िया मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 22 स्थित चौड़ा गांव में रहने वाले कल्लू नंबरदार के आवास पर हिंदू संगठन एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि यदि कोई भी व्यक्ति दो बच्चों के अलावा संतान पैदा करता है तो भारत में जो भी सरकारी सुविधाएं दी जा रही हैं, वह उस परिवार को ना दी जाएं. उन्होंने कहा कि दो से अधिक संतान पैदा करने वाले लोगों को चुनाव लड़ने और चुनाव में मत का प्रयोग करने से वंचित रखा जाए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं