
- जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
- प्रशांत किशोर ने बिहार में कई नेताओं और अधिकारियों के बच्चों द्वारा मेडिकल कॉलेज से फर्जी डिग्री लेने का खुलासा करने की बात कही है.
- उन्होंने बिहार पुलिस की निष्क्रियता और अपराध के प्रति उदासीनता पर भी निशाना साधते हुए सरकार की कठोर शब्दों में आलोचना की है.
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. प्रशांत किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर बड़े आरोप लगाए हैं. दरअसल प्रशांत किशोर ने कहा कि दिलीप जायसवाल ने राजेश शाह नाम के व्यक्ति की हत्या करवाई थी. आपको बता दें कि मंच पर प्रशांत किशोर के साथ मृतक राजेश की मां और बहन भी मौजूद थीं.
क्या है पूरा मामला
प्रशांत किशोर ने बताया कि, 'गांव की जमीन के खरीद-बिक्री को लेकर राजेश ने लोकल लोगों के साथ मिलकर इसका विरोध किया था. दिलीप जायसवाल वहां जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. साल 2007 में भीड़ के नाम पर राजेश की हत्या करा दी. एक साल तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं की गई.'
प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर साधा निशाना
प्रशांत किशोर आगे कहते हैं कि, 'भाजपा को ऐसा अपराध करने वाले व्यक्ति को कैसे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में स्वीकार कर सकती है. हम ये भी जानते हैं कि उनके प्रदेश अध्यक्ष हटाए नहीं जाएंगे क्योंकि 2014 के बाद से जो भारतीय जनता पार्टी है, उसमें जिम्मेदारी देने की कोई रीति रिवाज नहीं है, भले ही पुल गिर जाए, हवाई जहाज गिर जाए, लेकिन यहां कोई जिम्मेदारी नहीं है.
मृतक राजेश की मां और बहन ने कही ये बात
वहीं, मां अमला देवी ने बताया कि दिलीप जायसवाल ने मेरे बच्चे की हत्या कराई. मुझे देखने तक नहीं दिया. मुझे इंसाफ चाहिए. वहीं रीता कुमारी जो मृतक राजेश की बहन हैं, कहती हैं कि मेरे भाई की हत्या दिलीप जायसवाल ने कराई है. इस मामले में पुलिस भी मिली हुई है.
'दिलीप जायसवाल के मेडिकल कॉलेज पर करूंगा बड़ा खुलासा'
प्रशांत किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, 'बिहार के कई नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चे दिलीप जायसवाल के मेडिकल कॉलेज से फर्जी डिग्री लेकर डॉक्टर बने हैं. मैं जल्द ही उन सभी की लिस्ट जारी करूंगा.
'बिहार की पुलिस को अपराध से कोई मतलब नहीं'
प्रशांत किशोर ने बीजेपी की सरकार को बिहार में हो रहे अपराध पर घेरा. बोले, 'बिहार की पुलिस शराब में बिजी है, उसे अपराध से कोई मतलब नहीं है. बिहार के डीजीपी कह रहे हैं कि किसान फ्री है, इसलिए कॉन्ट्रैक्ट किलिंग कर रहा है. ये क्या फालतू की बात है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं