विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2022

प्रशांत किशोर के साथ 300 करोड़ का कांट्रेक्‍ट? जानिए क्‍या बोले "बेस्‍ट फ्रेंड" के. चंद्रशेखर राव

केसीआर ने सोमवार को कहा, 'राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बदलाव के लिए मेरी प्रशांत किशोर के साथ मेरी बातचीत चल रही है. प्रशांत किशोर इस मामले में मेरे साथ काम कर रहे हैं.'

प्रशांत किशोर के साथ 300 करोड़ का कांट्रेक्‍ट? जानिए क्‍या बोले "बेस्‍ट फ्रेंड" के. चंद्रशेखर राव
केसीआर ने कहा, 'प्रशांत किशोर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बदलाव के लिए मेरे साथ काम कर रहे हैं'
नई दिल्‍ली:

तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने कहा है कि राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बदलाव लाने के लिए वे चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ चर्चा कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से केसीआर, पीएम मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाने के लिए विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों में जुटे हैं. केसीआर ने सोमवार को कहा, 'राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बदलाव के लिए मेरी प्रशांत किशोर के साथ मेरी बातचीत चल रही है. प्रशांत किशोर इस मामले में मेरे साथ काम कर रहे हैं. इससे किसको समस्‍या हो सकती है. वे इसे लेकर शोर क्‍यों मचा रहे हैं. '

केसीआर ने कुछ दिनों पहले जब तेलंगाना में प्रधानमंत्री का दौरा हुआ था, तो वो स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उनकी मेजबानी करने नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा था, अगर ये चुनाव होता तो वो दाढ़ी बढ़ा लेते औऱ रबींद्र नाथ टैगोरकी तरह दिखाई देते. अगर ये तमिलनाडु होता तो वो लुंगी पहन लेते. क्या देश इस तरह की तिकड़म से चलेगा. अगर पंजाब चुनाव होता है तो वो पगड़ी पहन लेते हैं. मणिपुर और उत्तराखंड में जाते हैं तो वहां की पारंपरिक टोपी पहन लेते हैं. 

प्रशांत किशोर ने कथित तौर पर हैदराबाद में पिछले माह केसीआर से उनके फॉर्म हाउस में मुलाकात की थी. इससे इन चर्चाओं को बल मिला है कि तेलंगाना के सीएम, वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र में सत्‍तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का मोर्चा बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं. गौरतलब है कि तेलंगाना में अगले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, इन चुनावों में केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्‍ट्र समिति (TRS) लगातार तीसरी बार सत्‍ता में आने की उम्‍मीद लगाए हुए है. सूत्रों ने बताया कि प्रशांत किशोर की पॉलिटिकल कंसलटेंसी टीम  IPA के साथ काम कर रही है और इस बारे में औपचारिक कांट्रैक्‍ट साइन किया जा चुका है. हालांकि इसका विवरण अभी सामने नहीं आया है. 

प्रशांत किशोर के साथ 300 करोड़ के कांट्रेक्‍ट की बात को खारिज करते हुए  केसीआर ने कहा, "प्रशांत किशोर पिछले 7-8 वर्षों से मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कभी पैसे के लिए काम नहीं किया. वह पैसे के लिए काम करने वाले कर्मचारी नहीं हैं. मुझे खेद है कि आप देश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को नहीं समझते."

प्रशांत किशोर को तमिलनाडु में एमके स्‍टालिन नीत डीएमके, आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी नीत वायएसआर कांग्रेस और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी नीत टीएमसी के प्रचार अभियान को सफलतापूर्वक संभालने का श्रेय दिया जाता है. ममता बनर्जी उन क्षेत्रीय नेताओं में शामिल हैं जो उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और जनता दल एस के एचडी देवेगौड़ा के साथ बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने के लिए प्रयासरत हैं. अपने बीजेपी विरोधी विचारों के लिए जाने जाने वाले एक्‍टर प्रकाश राज भी प्रशांत किशोर की इस तेलंगाना यात्रा के दौरान उनके साथ थे.इससे इन अटकलों को बल मिला है कि टीआरएस राष्‍ट्रीय स्‍तर विचार रखने के लिए प्रकाश राज को राज्‍यसभा के लिए नामित करेगी.

- ये भी पढ़ें -

* 'ऑस्ट्रेलिया से भारत लाई गई 29 प्राचीन मूर्तियों का PM मोदी ने किया अवलोकन, देखें PHOTOS
* "आप ने राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान, पूर्व क्रिकेटर हरभजन समेत इन नामों को मिली जगह
* "भारत में पिछले 24 घंटे में 1,549 नए COVID-19 केस, कल से 12 फीसदी कम

AAP के 5 राज्‍यसभा प्रत्‍याशी तय, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित इन नामों की घोषणा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com