नई दिल्ली:
प्रणब मुखर्जी का राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है। ऐसे में उनके परिवार ने जश्न की तैयारियां भी कर ली हैं। उनकी बेटी शर्मिष्ठा ने रविवार को बताया कि परिवार 25 जुलाई को जश्न मनाएगा, जब मुखर्जी औपचारिक रूप से राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण कर लेंगे।
प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना शर्मिष्ठा ने 'एनडीटीवी' को बताया, मैं समझती हूं कि 25 जुलाई तक कोई समारोह नहीं होगा। जब वह औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लेंगे, हम निश्चित तौर पर जश्न मनाएंगे... परिवार के सभी सदस्य एकत्र होंगे और वही जश्न का वास्तविक समय होगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या मुखर्जी राष्ट्रपति बनने के बाद भी दुर्गा पूजा करेंगे या पूजा राष्ट्रपति भवन में की जाएगी, शर्मिष्ठा ने कहा, ऐसा नहीं है, वह धर्मनिरिपेक्ष भारत के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूजा पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मिराती गांव स्थित मुखर्जी के पैतृक घर में ही होगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या मुखर्जी की पत्नी सुवरा देश की प्रथम महिला के रूप में सक्रिय भूमिका निभाएंगी, शर्मिष्ठा ने कहा कि उनकी मां का स्वास्थ्य पिछले काफी समय से ठीक नहीं है और ऐसे में संभव है कि वह राष्ट्रपति की पत्नी के रूप में सक्रिय भूमिका का निर्वाह न कर पाएं।
प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना शर्मिष्ठा ने 'एनडीटीवी' को बताया, मैं समझती हूं कि 25 जुलाई तक कोई समारोह नहीं होगा। जब वह औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लेंगे, हम निश्चित तौर पर जश्न मनाएंगे... परिवार के सभी सदस्य एकत्र होंगे और वही जश्न का वास्तविक समय होगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या मुखर्जी राष्ट्रपति बनने के बाद भी दुर्गा पूजा करेंगे या पूजा राष्ट्रपति भवन में की जाएगी, शर्मिष्ठा ने कहा, ऐसा नहीं है, वह धर्मनिरिपेक्ष भारत के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूजा पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मिराती गांव स्थित मुखर्जी के पैतृक घर में ही होगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या मुखर्जी की पत्नी सुवरा देश की प्रथम महिला के रूप में सक्रिय भूमिका निभाएंगी, शर्मिष्ठा ने कहा कि उनकी मां का स्वास्थ्य पिछले काफी समय से ठीक नहीं है और ऐसे में संभव है कि वह राष्ट्रपति की पत्नी के रूप में सक्रिय भूमिका का निर्वाह न कर पाएं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Pranab Mukherjee, Presidential Poll, Sharmishtha Mukherjee, प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति चुनाव, शर्मिष्ठा मुखर्जी, प्रणब मुखर्जी का परिवार