पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में बीते दिनों सुधार देखे जाने के बाद बुधवार को फिर उनकी हालत में चिंताजनक गिरावट आई है. अस्पताल की ओर से जानकारी आई है कि उनके फेफड़ों में संक्रमण के लक्षण दिखे हैं. बता दें कि 10 अगस्त को पूर्व राष्ट्रपति की ब्रेन सर्जरी हुई थी. उनके ब्रेन में एक थक्का बन गया था, जिसे निकाला गया था. साथ ही वो कोरोनावायरस से संक्रमित भी पाए गए थे. तबसे ही उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने बताया थी कि उनके पिता की हालत में सुधार आ रहा है, लेकिन बुधवार को अस्पताल की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में उनके फेफड़ों में संक्रमण की आशंका की बात कही गई है.
आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, 'प्रणब मुखर्जी की मेडिकल कंडीशन में गिरावट देखी गई है, क्योंकि उनमें फेफड़ों में संक्रमण के लक्षण दिखे हैं. वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर बने हुए हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है.'
इसके पहले अभिजीत मुखर्जी ने एक ट्वीट में कहा था, 'आप सभी की शुभकामनाओं और डॉक्टरों की कोशिशों से मेरे पिता की सेहत स्थिर है. सबकुछ कंट्रोल में है. उनकी सेहत में सुधार को लेकर सकारात्मक लक्षण दिख रहे हैं. मैं आप सबसे उनके शीघ्र ठीक होने की कामना करने का आग्रह करता हूं.' अभिजीत मुखर्जी ट्विटर पर प्रणब मुखर्जी की सेहत को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. रविवार को भी उन्होंने कहा था कि उनके पिता की हालत स्थिर है 'और वो जल्द हमारे बीच होंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं