विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2016

यूपी में स्‍वीपर और चपरासी के पदों के लिए एमए और पीएचडी धारक कर रहे हैं आवेदन : वरुण गांधी

यूपी में स्‍वीपर और चपरासी के पदों के लिए एमए और पीएचडी धारक कर रहे हैं आवेदन : वरुण गांधी
बीजेपी नेता वरुण गांधी (फाइल फोटो)
वाराणसी: समाजवादी पार्टी की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए भाजपा नेता वरुण गांधी ने शनिवार को कहा कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी ने स्नातक और पीएचडी धारकों को सफाईकर्मी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों के लिए आवेदन करने के लिए बाध्य कर दिया है।

अमरोहा नगर निगम की ओर से सफाई कर्मचारी पदों के लिए आवेदन हेतु निकाले गए विज्ञापन का जिक्र करते हुए गांधी ने दावा किया कि 19000 आवेदकों में ज्यादातर स्नातक और स्नातोकोत्तर हैं।

उन्होंने कहा कि यहां तक कि पीएचडी धारकों ने भी सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों के लिए आवेदन किया है।

उन्होंने यहां एक निजी प्रबंधन संस्थान में कहा, ‘‘बढ़ती बेरोजगारी ने उच्च शैक्षणिक योग्ताआ वाले लोगों को भी ऐसे छोटे पदों के लिए आवेदन करने के लिए बाध्य कर दिया है क्योंकि राज्य में नौकरी के अवसर नहीं हैं।’’ गांधी ने कहा कि नौकरशाही, लालफीताशाही और बढ़ती अपराध दर राज्य में उद्योगों के लगाये जाने के रास्ते में बड़ी रुकावटें हैं। उत्तर प्रदेश सरकार अन्य राज्यों की तुलना में घरेलू और विदेशी निवेशकों को आकषिर्त करने में विफल रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वरुण गांधी, यूपी में बेरोजगारी, यूपी सरकार, स्‍वीपर, चपरासी, पीएचडी धारक, Varun Gandhi, Unemployment In UP, Sweeper, Peon Job, PhD Holders
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com