थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pandey) और भारतीय सेना के सभी रैंकों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया. "जनरल मनोज पांडे #COAS और #IndianArmy के सभी रैंकों ने 05 #IndianArmy बहादुरों, हवलदार मनदीप सिंह, एल/एनके देबाशीष बसवाल, एल/एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया.
@Whiteknight_IA salutes the sacrifice of Hav Mandeep Singh, L/Nk Debashish Baswal, L/Nk Kulwant Singh, Sep Harkrishan Singh, Sep Sewak Singh, who laid down their lives in the line of duty in #Poonch Sector on 20 Apr 23. We stand in solidarity with the bereaved families. pic.twitter.com/50D9HRdssa
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) April 20, 2023
इससे पहले व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों के बलिदान को सलाम करता है.
एडीजी पीआई भारतीय सेना (@adgpi) ने कहा, वह शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है. इससे पहले गुरुवार को भारतीय सेना ने कहा था कि पुंछ में आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हुए हैं. सेना ने अपने बयान में कहा, "जम्मू-कश्मीर में राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर आज अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की. आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण वाहन में आग लग गई."
इसमें कहा गया है, "इस क्षेत्र में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशंस के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच कर्मियों ने दुर्भाग्य से इस घटना में अपनी जान गंवा दी." एक अन्य सैनिक, जो गंभीर रूप से घायल हो गया था को तुरंत निकाला गया और राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया, और वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है. सेना ने आगे बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं