विज्ञापन
This Article is From May 03, 2025

"मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है..." NDTV से बातचीत में बोलीं पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेड़कर

पूजा ने यह भी कहा कि "यह कैसी व्यवस्था है कि कसाब जैसे आतंकी को भी सुना जाता है, लेकिन मुझे अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया."

"मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है..." NDTV से बातचीत में बोलीं पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेड़कर
पूजा खेड़कर

नई दिल्ली: विवादों में घिरीं पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेड़कर शनिवार को पहली बार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने पूछताछ के लिए पेश हुईं. इस दौरान उन्होंने NDTV से विशेष बातचीत में अपनी चुप्पी तोड़ी. NDTV के संवाददाता रामराजे शिंदे से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाई गईं और उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया. बता दें कि यह पहली बार था जब पूजा खेड़कर पुलिस के सामने आई.

UPSC पर लगाया आरोप- "बिना सुने FIR कर दी"

पूजा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "UPSC ने मुझे एक बार भी नहीं सुना, कोई नोटिस नहीं भेजा और सीधे मेरे खिलाफ FIR दर्ज कर दी. यह मेरे साथ अन्याय है."

पूजा खेड़कर ने दावा किया कि उन्हें OBC वर्ग से होने के कारण निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि "कास्ट सिस्टम ने मुझे बलि का बकरा बना दिया. इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप भी था."

अपनी विकलांगता को लेकर बोलीं पूजा...

पूजा ने बताया कि उन्हें हाई मायोपिया और एम्बल्योपिया जैसी दृष्टि संबंधित समस्याएं हैं. उनका चश्मा -10 से भी अधिक पावर का है. "2018 तक मेरी डिसएबिलिटी 40% से ज्यादा हो गई थी, तब मैंने खुद को एग्जामिन करवाया और पीडब्ल्यूबीडी कोटा में आवेदन किया".

नाम बदलने के आरोपों पर दी सफाई

UPSC परीक्षा में नाम बदलने के आरोपों पर पूजा ने कहा कि "मैंने कभी नाम नहीं बदला. मेरा नाम शुरू से पूजा खेड़कर ही है. मैंने सिर्फ अपनी मां का नाम जोड़कर 'पूजा मनोरमा खेड़कर' किया है, और इसके लिए UPSC ने 2021 में अनुमति भी दी थी. इसके पहले मैं वही नाम इस्तेमाल कर रही थी जो मेरे मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट में है. मैंने इस बदलाव का एफिडेविट भी दिया था."

"मैं दुबई नहीं गई, जांच में सहयोग कर रही थी"

पूजा खेड़कर ने खुद के गायब होने की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, "मैं दुबई या कहीं और नहीं गई थी. मैं यहीं थी और प्रशासन के साथ पूरी तरह से जांच में सहयोग कर रही थी."

"UPSC ने मुझे प्राकृतिक न्याय नहीं दिया"

पूजा ने यह भी कहा कि "यह कैसी व्यवस्था है कि कसाब जैसे आतंकी को भी सुना जाता है, लेकिन मुझे अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया. मैंने UPSC को कई ईमेल भेजे, मेरे पास सबूत हैं, लेकिन किसी ने मुझे बुलाया तक नहीं."

CAT में अपील, न्याय की उम्मीद

उन्होंने बताया कि केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) में अपील की है और वहीं अपनी लड़ाई जारी रखेंगी. "मुझे बाबा साहब आंबेडकर के संविधान और भारत की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है."

ये भी पढ़ें- IAS पूजा खेड़कर का पूरा 'खेल' : कितना मुश्किल हो सकता है आगे का रास्ता?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com