राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर (Pollution) गंभीर स्थिति में पहुंच गया है. एनसीआर में सबसे बुरा हाल नोएडा (Noida) का है. दिल्ली-एनसीआर के शहरों का एयर इंडेक्स 400 से ऊपर 'गंभीर श्रेणी' में आ गया. नोएडा में PM 2.5 का स्तर शुक्रवार को 610 पर पहुंच गया है. वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में आज भी PM 2.5 का स्तर 500 के पार है. दिल्ली यूनिवर्सिटी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 540 तो आईआईटी दिल्ली का आंकड़ा 563 पर है.
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' है. दिल्ली में पीएम 2.5 समग्र रूप से 486 पर है. पूसा (Pusa) में PM 2.5 का स्तर 495 जबकि गुरुग्राम (Gurugram) में PM 2.5 का स्तर 462 है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, हरियाणा के गुरुग्राम में वायु की गुणवत्ता (Air Quality) काफी खराब है.
Air quality in 'very poor' category in Haryana's Gurugram, according to Central Pollution Control Board pic.twitter.com/8gWtvp9JBZ
— ANI (@ANI) November 6, 2020
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर खराब होना लगातार जारी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 422, आरके पुरम में 407, द्वारका सेक्टर 8 में 421 और बवाना में 430 पर है. इन सभी जगहों पर वायु गुणवत्ता 'गंभीर श्रेणी' में है.
Delhi: Air Quality continues to deteriorate in the national capital
— ANI (@ANI) November 6, 2020
Air Quality Index is at 422 in Anand Vihar, 407 in RK Puram, 421 in Dwarka, Sector 8 and 430 in Bawana, all in 'Severe category', as per Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/AN0yslRPxP
उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ''अच्छा'', 51 और 100 के बीच ''संतोषजनक'', 101 और 200 के बीच ''मध्यम'', 201 और 300 के बीच ''खराब'', 301 और 400 के बीच ''बेहद खराब'' और 401 से 500 के बीच ''गंभीर'' माना जाता है.
(एएनआई के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं