विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2021

हां, पश्चिम बंगाल में बड़ी ताकत है बीजेपी : प्रशांत किशोर

प्रशांत ने कहा कि ''जो भी पार्टी 10 साल सत्ता में रहेगी उसके खिलाफ कुछ हद तक एंटी इनकम्बेंसी रहेगी ही. मेरे जैसे व्यक्ति के लिए काम यह है, यह समझना है कि एंटी इनकम्बेंसी किसके खिलाफ है. क्या लोकल लीडर के खिलाफ है, या क्या ममता बनर्जी के खिलाफ है?

हां, पश्चिम बंगाल में बड़ी ताकत है बीजेपी : प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा, बंगाल में तृणमूल कांग्रेस बड़े अंतर से जीतने जा रही है
नई दिल्ली:

West Bengal Assembly Elections 2021: मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी एक बड़ी राजनीतिक ताकत है और इसे कम करके नहीं आंका जा सकता. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा है कि राज्‍य में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी सबसे लोकप्रिय नेता हैं. प्रशांत किशोर ने यह बात NDTV  के साथ विशेष बातचीत में कही. उन्‍होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल में बीजेपी बड़ी ताकत है इसमें कोई दोराय नहीं है, लेकिन सब कुछ करने के बाद भी बीजेपी राज्‍य में 100 का आंकड़ा पार नहीं करने वाली और तृणमूल कांग्रेस जीतने जा रही है. वह बड़े अंतर से जीतने जा रही है.' प्रशांत किशोर एक पत्रकार के साथ का एक पत्रकार के साथ बातचीत का ऑडियो लीक हुआ था जिसमें उन्‍होंने पीएम मोदी को पश्चिम बंगाल में लोकप्रिय नेता बताया था. राज्‍य के चुनाव में विभिन्‍न पहलुओं को बीजेपी के पक्ष में जाता हुआ बताने संबंधी उनकी बातचीत हर कहीं चर्चा का विषय बन गई थी.

ऑडियो चैट लीक होने के मामले पर BJP से बोले प्रशांत किशोर- 'हिम्मत दिखाएं, पूरी चैट शेयर करें'   

बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा, 'मैं इस बात से सहमत हूं कि पहले चार राउंड में नजदीकी मुकाबला होगा. इसके मायने यह हैं कि‍ बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है.' प्रशांत किशोर ने कहा कि ''हम लोगों का फार्मूला यह है कि हमें कम से कम 45% वोट लेना है. महिला वोटर से एक तरह का एडवांटेज तृणमूल कांग्रेस को खास तौर पर दिख रहा है. महिलाएं बड़ी संख्या में निकलकर आ रही हैं. क्लब हाउस में पब्लिकली बात हुई है. मैंने उसमें ऑफिशियल यह कहा है कि हम वही बात यहां पर कह रहे हैं जो हम अदर वाइज पब्लिकली कहेंगे.''

''बताते हुए खुशी है....'': पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने की प्रशांत किशोर के साथ 'गठजोड़' की पुष्टि

उन्होंने कहा कि ''जो भी पार्टी 10 साल सत्ता में रहेगी उसके खिलाफ कुछ हद तक एंटी इनकम्बेंसी रहेगी ही. मेरे जैसे व्यक्ति के लिए काम यह है, यह समझना है कि एंटी इनकम्बेंसी किसके खिलाफ है. क्या लोकल लीडर के खिलाफ है, क्या पार्टी के खिलाफ है या क्या ममता बनर्जी के खिलाफ है? कुछ पॉकेट में इसके अलावा भी लोगों में गुस्सा हो सकता है. इन सबके बाद भी जितने भी फैक्टर कंसीडर करें, तो ममता बनर्जी वेस्ट बंगाल की आज भी सबसे कद्दावर नेता हैं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com