पूर्वी दिल्ली के गाज़ीपुर लैंडफिल पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया में जब आप जाते हो तो टूरिस्ट प्लेस देखते हो. कोई दिल्ली आता है तो कूड़े के पहाड़ दिखाई देते हैं. 15 सालों में दिल्ली का सर भाजपा ने शर्म से झुकाया है. कूड़े के अलावा इन्होंने कुछ नहीं दिया. आज मैं जब आ रहा था तो बीजेपी ने आने नहीं दिया. क्यों भाई, तुम्हे 15 साल के अपने काम दिखाने में शर्म क्यूं आती है? आप भी हमारे स्कूल, अस्पताल देखो. हम तो नहीं रोकते.
अमित शाह जी आए और मुझे खूब गाली देकर गए. बोले, केजरीवाल पैसे नहीं देता. पैसे मांगते रहते हैं ये लोग.15 साल में 2 लाख करोड़ रुपए खर्च कर दिए. ये जनता का पैसा था. हर चीज़ पर टैक्स ले रहे हैं. दूध-दही पर भी टैक्स ले रहे हैं. कहां गए दो लाख करोड़? दो लाख करोड़ रुपए में से एक लाख करोड़ दिल्ली सरकार ने दिया था. उसका हिसाब दो?
केंद्र ने नगर निगम को एक नया पैसा नहीं दिया. तुम हमारे ऊपर सवाल कैसे उठा सकते हो?
दिल्ली की मां बहनों से कहना चाहता हूं कि स्कूल, अस्पताल बनवाने वाले तुम्हारे बेटे को ये गाली देते हैं. तुम बर्दाश्त करोगे? इस बार दिल्ली की सफाई के ऊपर चुनाव होगा. सभी लोग इकट्ठा हो जाओ. लड़ाई नहीं करनी. सबका दिल जीतना है. बीजेपी समर्थकों से कहना चाहता हूं कि अपनी पार्टी में रहो, लेकिन वोट हमें देना. 5 साल में काम न करे तो हमें वोट मत देना.
सारी आसुरी शक्ति एक हो गईं हैं. चुनाव होने वाले थे, लेकिन चुनाव टाल दिए. परिसीमन में गड़बड़ी करके सोच रहे हैं कि बीजेपी जीत जाएगी. अरे, इस बार बीजेपी वाले भी वोट नहीं देंगे. जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि तुम्हारे बच्चों को मैं ही पढ़ाऊंगा, अस्पताल हम ही बनाएंगे. एक दिन आएगा सब बीजेपी वाले आम आदमी पार्टी में आएंगे. एक दिन आएगा, जब संबित पात्रा भी कहेगा कि बीजेपी अच्छी पार्टी नहीं, आप अच्छी पार्टी है, जादूगर हूं, मैं जादूगर.
अरविंद केजरीवाल के गाज़ीपुर लैंडफिल का दौरा करने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ काले झंडों और नारों के साथ विरोध करना शुरू कर दिया. इस बीच आप कार्यकर्ता भी गाज़ीपुर लैंडफिल पहुंच गए और भाजपा के खिलाफ नारे लगाने लगे. आप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक दशक से दिल्ली नगर निगम पर भाजपा का कब्जा है. इसके बाद भी लैंडफिल की समस्या को समाप्त नहीं किया गया. एमसीडी के चुनाव इस साल के अंत तक या 2023 की शुरुआत में होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी ने स्वच्छता को एमसीडी चुनाव के लिए मुख्य मुद्दा बना दिया है. अरविंद केजरीवाल का गाज़ीपुर लैंडफिल दौरा भी इसी मद्देनज़र है.
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का तर्क है कि आम आदमी पार्टी झुठ बोल रही है. उसने नगर निगमों को भुगतान ही नहीं किया. गुजरात और दिल्ली में एक साथ अरविंद केजरीवाल भाजपा को घेरने में लगे हैं. आपको बता दें कि ताजमहल से ऊंचे और कुतुबमीनार से महज आठ मीटर छोटे गाज़ीपुर स्थित कूड़े के इस 'पहाड़' (Gazipur landfill site) में रोजाना सैकड़ों ट्रक कूड़ा डाला जाता है. इसमें 35 साल में 70 एकड़ जमीन पर 270 फीट ऊंचा पहाड़ खड़ा हो गया है. कूड़े के इस 'पहाड़' के कारण आसपास के लोग गंदगी और बदबू से परेशान हैं.
यह भी पढ़ें-
VIDEO : एलन मस्क ने ट्विटर पर बदला बायो, Sink के साथ पहुंचे Twitter ऑफिस
छठ पूजा पर भीड़ को देखते हुए रेलवे का विशेष इंतजाम, इन रूट्स पर चलाईं 250 स्पेशल ट्रेनें
Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कैसे फैला हज़ारों करोड़ के ड्रग्स का जाल?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं