विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2021

सरकारी कार्यक्रम में भाई को भेजने पर विवादों में घिरे बिहार के मंत्री, बाद में यूं दी सफाई...VIDEO

मुकेश साहनी ने अपने विभाग से सम्बंधित एक सरकारी कार्यक्रम में अपने छोटे भाई को अपनी जगह भेज दिया था. जाहिर है इस मसला लोगों के बीच चर्चा का विषय तो बनना ही था.

सरकारी कार्यक्रम में भाई को भेजने पर विवादों में घिरे बिहार के मंत्री, बाद में यूं दी सफाई...VIDEO
मीडिया से बातचीत के दौरान सफाई पेश करते हुए बिहार के मंत्री मुकेश साहनी
पटना:

बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश साहनी विवादों के घेरे में हैं. दरअसल, मुकेश साहनी ने अपने विभाग से सम्बंधित एक सरकारी कार्यक्रम में अपने छोटे भाई को अपनी जगह भेज दिया था. जाहिर है इस मसला लोगों के बीच चर्चा का विषय तो बनना ही था. बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में  'गुणगान' के बाद मंत्री जी को इस मसले पर खेद व्‍यक्‍त करना पड़ा. उन्‍होंने कहा, 'कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित किया गया था, बाद में पता चला कि मैं वहां पर नहीं पहुंच पा रहा हूं.  मैंने पदाधिकारियों को आदेश किया कि अति पिछड़ा समाज के लिए जो गाड़ी वितरण करना था, मेरे नहीं जाने पर पदाधिकारियों ने यह वितरण किया.'

तेजस्‍वी यादव ने ममता बनर्जी से की मुलाकात, बोले-कांग्रेस केवल बिहार में ही सहयोगी

उन्‍होंने कहा कि वहां पर पार्टी पदाधिकारी के नाते मेरा छोटा भाई वहां था. मेरा भाई होने के कारण उसे कार्यक्रम में कुछ स्‍पेशल ट्रीटमेंट मिल गया. कार्यक्रम में उसके फोटो बगैरह निकले. साहनी ने इस मामले में खेद जताते हुए कहा कि आगे ध्‍यान रखूंगा कि ऐसा नहीं हो. उन्‍होंने कहा कि मैं सुनिश्चित करूंगा कि भविष्‍य में ऐसा नहीं हो. साहनी ने कहा, 'यह बात कही जा रही कि मेरा भाई उद्घाटन करने के लिए गया, यदि कोई यह बात साबित कर दे तो मैं हर जुर्माना भरने को तैयार हूं.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: