विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2021

तेजस्‍वी यादव ने ममता बनर्जी से की मुलाकात, बोले-कांग्रेस केवल बिहार में ही सहयोगी

ममता की प्रशंसा करते हुए उन्‍होंने कहा, 'हमने हमेशा ममता दीदी का सम्‍मान किया है, हमारे अच्‍छे संबंध हैं. हम उन सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ ममता जी के साथ खड़े हैं, जो ताकतें देश को तोड़ना चाहती हैं..'

कोलकाता:

West Bengal election 2021: राष्‍ट्रीय जनता दल नेता तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ भेंट कर संभावित गठबंधन के बारे में बात की, इस गठजोड़ के होने पर बिहार में कांग्रेस की सहयोगी आरजेडी, बंगाल में उसकी विरोधी बन जाएगी. तेजस्‍वी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से उनके कोलकाता स्थित ऑफिस 'नबाना' में बातचीत की, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई.  बैठक के बाद बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्‍वी ने कहा, 'वामदलों और कांग्रेस के साथ हमारा अलायंस केवल बिहार में है. यहां ममता दीदी के हाथ मजबूत करना और बीजेपी से मुकाबला करना हमारा कर्तव्‍य है.'

बंगाल BJP का आरोप- TMC के गुंडों ने पार्टी कार्यकर्ता की मां को बेरहमी से पीटा

31 साल के तेजस्‍वी ने कहा कि बंगाल में बड़ी संख्‍या में हिंदी बोलने वाले वोटर है और मेरे पिता लालू यादव ने तय किया है कि उनकी पार्टी पूरी तरह से ममता बनर्जी का समर्थन करेगी. ममता की प्रशंसा करते हुए उन्‍होंने कहा,  'हमने हमेशा ममता दीदी का सम्‍मान किया है, हमारे अच्‍छे संबंध हैं. हम उन सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ ममता जी के साथ खड़े हैं, जो ताकतें देश को तोड़ना चाहती हैं. बीजेपी यहां सत्‍ता में आना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होने वाला.'

8 चरणों में चुनाव पर भड़कीं ममता बनर्जी, पूछा-क्या मोदी-शाह के सुझाव पर तय की गई तारीख?

आरजेडी नेता ने बिहार मूल के लोगों से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की. राज्य सचिवालय में बनर्जी के साथ भेंट करके बाहर निकलने के बाद तेजस्‍वी ने कहा कि उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता पश्चिम बंगाल में भाजपा को आगे बढ़ने से रोकना है. वैसे उन्होंने पत्रकारों के इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि तृणमूल कांग्रेस के साथ गठजोड़ करके आरजेडी चुनाव लड़ेगा या नहीं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि आगामी चुनाव ‘आदर्शों एवं मूल्यों' को बचाने की लड़ाई होगी. तेजस्वी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी का रुख ममताजी को पूरा समर्थन देना है.'' उन्होंने बिहार के लोगों से बनर्जी की पार्टी के साथ खड़ा रहने की अपील की.  बदले में बनर्जी ने कहा कि उनके और जेल में बंद लालू प्रसाद के मन में ‘एक-दूसरे के प्रति सम्मान' है. ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘ जब हम लड़ रहे हैं... यह तेजस्वी भाई भी लड़ रहे है , हम साथ-साथ हैं.''

ममता बनर्जी ने पूछा- BJP के कहने पर तय की गईं चुनाव की तारीखें?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com