हरियाणा के हिसार में कथित संत रामपाल अभी भी अपने आश्रम में छुपे हैं। पुलिस रामपाल को गिरफ्तार करने की तैयारी में है।
रामपाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है और कोर्ट ने उनकी याचिका पर जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया। हाइकोर्ट ने 17 नवंबर तक रामपाल को पेश करने का आदेश दिया है, जिसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है।
पुलिस ने सतलोक आश्रम को चारों तरफ से घेर लिया है। आश्रम तक जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। आश्रम के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।
शुक्रवार को ग्लाइडर विमान से भी पुलिस ने आश्रम का जायजा लिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए रामपाल ने 20,000 लोगों की फौज अपने आश्रम के बाहर तैनात कर रखी है। इसके अलावा बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी वहां जुट हुए हैं, जो लाठी−डंडे से लैस हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि रामपाल को न्यायिक प्रकिया का पालन करते हुए कोर्ट में पेश होना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं