विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2019

Police Recruitment: यूपी समेत पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में पुलिस के लाखों पद खाली, जल्द निकाली जाएंगी भर्तियां

Police Jobs: मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अभी फिलहाल कुल 5,28,396 पद खाली पड़े थे. उत्तर प्रदेश में पुलिस बल में अनुमोदित पदों की संख्या 4,14,492 है.

Police Recruitment: यूपी समेत पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में पुलिस के लाखों पद खाली, जल्द निकाली जाएंगी भर्तियां
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

देश के अलग-अलग राज्यों की पुलिस के पास पांच लाख से ज्यादा पद खाली हैं. अकेले उत्तर प्रदेश पुलिस के पास अभी ऐसे खाली पदों की संख्या में 1,29 लाख पद खाली हैं. वहीं, बिहार पुलिस में 50,000 पद और पश्चिम बंगाल में 49,000 पद रिक्त हैं. गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सभी राज्यों के पुलिस बलों में 23,79,728 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 18,51,332 पदों को एक जनवरी, 2018 तक भर लिया गया था. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अभी फिलहाल कुल 5,28,396 पद खाली पड़े थे. उत्तर प्रदेश में पुलिस बल में अनुमोदित पदों की संख्या 4,14,492 है. इनमें से 2,85,540 पद भरे हुए और 1,28,952 पद रिक्त हैं. बिहार में 1,28,286 स्वीकृत पदों में से 77,995 पदों पर कर्मी कार्यरत हैं और यहां 50,291 पद खाली हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस में ऐसी स्वीकृत संख्या 1,40,904 है और यहां 48,981 रिक्त पद हैं.

पुलिस में 6 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

तेलंगाना में 30,345 रिक्त पद हैं जबकि यहां 76,407 पद स्वीकृत हैं. दिलचस्प बात यह है कि नागालैंड पुलिस देश की एकमात्र ऐसा बल है जहां 21,292 पदों की स्वीकृत संख्या से 941 अधिक कर्मियों को भर्ती किया गया है. अधिकारियों ने बड़ी संख्या में पद रिक्त होने के लिए धीमी भर्ती प्रक्रिया, सेवानिवृत्ति और असामयिक मृत्यु जैसे कारणों को जिम्मेदार ठहराया है. महाराष्ट्र में 26,195 पद रिक्त हैं जबकि यहां 2,40,224 पुलिस कर्मियों के पद स्वीकृत हैं और मध्यप्रदेश में 1,15,731 स्वीकृत पदों में कुल रिक्तियां 22,355 हैं. तमिलनाडु पुलिस में 1,24,130 स्वीकृत पदों के बरक्स 22,420 पद खाली हैं. कर्नाटक पुलिस में 1,00,243 स्वीकृत पदों में से 21,943 पदों पर नियुक्ति होनी बाकी है.

10वीं पास महिलाओं के लिए सेना में निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

गुजरात पुलिस की कुल 1,09,337 और झारखंड पुलिस की कुल 79,950 स्वीकृत संख्या में रिक्तियां 21,070 और 18,931 हैं. राजस्थान में 1,06,232 स्वीकृत पदों में से 18,003 पद खाली हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस में, 72,176 पदों में से, 17,933 पद खाली हैं, जबकि हरियाणा में 61,346 पदों की स्वीकृत संख्या में से 16,844 पद खाली हैं. नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में स्वीकृत 71,606 पुलिस पदों में 11,916 पद खाली हैं.

इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस में 496 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए डिटेल

ओडिशा पुलिस के पास 66,973 स्वीकृत पद हैं और यहां खाली रिक्तियों की संख्या 10,322 है. उग्रवाद प्रभावित असम में 65,987 स्वीकृत पदों में से 11,452 रिक्त पद हैं, जबकि जम्मू और कश्मीर में 87,882 स्वीकृत पदों में 10,044 पद रिक्त हैं. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com