विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 11, 2022

NHM Recruitment 2022: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4 हजार पदों पर निकली हैं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

UP NHM CHO Recruitment 2022 : सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer Jobs) के 4000 पदों पर भर्ती की जानी हैं. यूपी में सरकारी नौकरी (Government Jobs In UP) करने की तमन्ना रखने वाले लोग तुरंत आवेदन फॉर्म भर दें.

Read Time: 3 mins
NHM Recruitment 2022: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4 हजार पदों पर निकली हैं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
हर महीने 20,500 रुपये मिलेगा वेतन
नई दिल्ली:

UP NHM CHO Recruitment 2022 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer, CHO) के पद पर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer Jobs) के 4000 पदों पर भर्ती की जानी हैं. यूपी में सरकारी नौकरी (Government Jobs In UP) करने की तमन्ना रखने वाले लोग तुरंत आवेदन फॉर्म भर दें. अधिसूचना के अनुसार यूपी एनएचएम सीएचओ (UP NHM CHO) भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन पत्र भरकर जमा करवाए जा सकेंगे.

आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को www.upnrhm.gov.in पर जाना होगा. यहां पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. उसके बाद आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा. उम्मीदवार याद रखें कि बिना फोटोग्राफ, सहायक दस्तावेजों के जमा किए गए आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़े- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग करने जा रहा है जज के पदों पर भर्तियां, 20 जनवरी तक करें आवेदन

कितनी दी जाएगी वेतन (UP NHM CHO Salary)

परीक्षा में सफल उम्मीदवार को अनुबंध के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा. उम्मदीवारों को हर महीने 20,500 रुपये वेतन के दौर पर दिए जाएंगे. जबकि 15,000 रुपये प्रति माह प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन होगा. इन पदों से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in में पर जाएं. यहां पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि और अन्य जानकारी मिल जाएगी.

UP NHM CHO Recruitment 2022 की पात्रता मानदंड

वो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन्होंने बी.एससी. (नर्सिंग) सामुदायिक स्वास्थ्य में सर्टिफिकेट के एकीकृत पाठ्यक्रम के साथ नर्स (सीसीएचएन) या पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) पाठ्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य में प्रमाणपत्र के एक एकीकृत पाठ्यक्रम के साथ किया है साथ ही शैक्षणिक वर्ष 2020 से नर्सों  (सीसीएचएन) के लिए और भारतीय नर्सिंग परिषद / राज्य नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम में पढ़ाई की है.  इसके अलावा यूपी नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल में नर्सों और दाइयों के रूप में रजिस्टर्ड होगा. 

UP NHM CHO Recruitment 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी पानो के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक साइट को चेक करते रहें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Sarkari Naukri: एनएचएआई में नौकरी पाने का शानदार मौका, 6 लाख से ऊपर सैलरी
NHM Recruitment 2022: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4 हजार पदों पर निकली हैं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
BPSC TRE 3.0 भर्ती परीक्षा पर बड़ी खबर, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, 15 मार्च की परीक्षा पर जानें लेटेस्ट अपडेट 
Next Article
BPSC TRE 3.0 भर्ती परीक्षा पर बड़ी खबर, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, 15 मार्च की परीक्षा पर जानें लेटेस्ट अपडेट 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;