
दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की निगरानी के लिए ऐतिहासिक लाल किले और उसके आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि लालकिले की सुरक्षा में 10 हजार पुलिस कर्मी लगाए गए हैं. ड्रोन और पैरा ग्लाइडर्स के लिए एन्टी ड्रोन सिस्टम लगाए गए है. 400 से ज्यादा काइट कैचर्स पतंगों को रोकने के लिए लगाए गए है. दीपेंद्र पाठक ने आगे कहा कि हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस पर व्यापक इंतजाम किया गया है. तैयारी प्रभावी तरीके से चल रही है.
उन्होंने कहा कि लगभग 10 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. कुछ एरिया को कंटेंट करने का इंतजाम किया गया है. सेंट्रल एजेंसी स्टेट एजेंसी के साथ सुरक्षा की तैयारी कर रही है. ज्यादा से ज्यादा चेकिंग की जा रही है. सिक्योरिटी स्टाफ की ट्रेनिंग भी अच्छे तरीके से की जा रही है. बलून पतंग को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है. किसी भी तरह का ऑब्जेक्ट हवा में ना आए जिससे किसी भी तरह की सिक्योरिटी को लेकर दिक्कत आए. चेकिंग, ब्रीफिंग सब में जागरूकता फैलाई जा रही है.
More than 10,000 police personnel to be deployed to ensure fail-proof security arrangements in Delhi on Indepedence Day. This year there is an addnl focus on containing any aerial objects. Technology is being used as a force multiplier: Dependra Pathak, Special CP-Law & Order pic.twitter.com/YzbnFtrAbn
— ANI (@ANI) August 8, 2022
सुरक्षा की जानकारी देते हुए उन्होंने आगे कहा कि होटल , गेस्ट हाउस और अन्य जगह को अलर्ट कर दिया गया है. कुछ भी हो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए. हमें लोगों से पूरी उम्मीद है कि सुरक्षा के लिए सहयोग देंगे. इस बार ज्यादा लोग लाल किले पर कोरोना काल के बाद आएंगे. कुछ बिल्डिंग कुछ टॉप को सील करेंगे, जो इनपुट आएगा उसके आधार पर लगभग एक हजार सीसीटीवी कैमरा लगे हैं. स्पेशल रोहिंग्या पर हम व्यापक तरीके से नज़र रखें है.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक इंजीनियर रहे नीतीश कुमार ने कब-कब मारी पलटी? किस-किस को दिया राजनीतिक झटका
पुलिस ने 22 जुलाई को एक आदेश जारी कर स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व पैराग्लाइडर, हैंडग्लाइडर और हॉट एयर बैलून जैसी वस्तुओं को उड़ाने पर रोक लगा दी थी. यह आदेश सुरक्षा कारणों से 16 अगस्त तक यहां प्रभाव में रहेगा.
VIDEO: बिहार की सियासत में उथल-पुथल जारी, बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूट की कगार पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं