विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2013

जयपुर : प्रदर्शनकारी वकीलों ने पुलिस चौकी और गाड़ियों में लगाई आग

जयपुर: जयपुर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे वकीलों की आज पुलिस से झड़प हो गई। दरअसल, पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया, जिसके जवाब में वकीलों ने पत्थरबाजी की और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की। स्थिति को शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी चलाए। वकीलों ने एक पुलिस चौकी को भी आग लगा दी है।

वकीलों ने बुधवार को भी इस तरह से विरोध-प्रदर्शन किया था। उनकी मांग है कि सरकार रियायती दरों मकान के लिए जमीन मुहैया कराए, साथ ही पांच साल से कम अनुभव वाले वकीलों को 2000 रुपये मासिक भत्ता दे। आपको बता दें कि बुधवार को प्रदर्शन के समय विधानसभा के बाहर जब वकीलों पर लाठियां भांजी जा रही थी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट भाषण दे रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वकीलों का प्रदर्शन, जयपुर, राजस्थान वकील, Ashok Gehlot, Jaipur, Rajasthan Lawyers' Protest, Protest By Lawyers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com