पंजाब के जालंधर देहात के थाना शाहकोट एरिया में सतलुज दरिया पर लगे हाईटेक नाके पर तैनात पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार कार चालक ने कुचल दिया. इतना ही नहीं अज्ञात कार चालक ने पुलिसकर्मी को रौंदते के बाद गाड़ी नहीं रोकी और मौके से फरार हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.
यह घटना तब हुई, जब पुलिसकर्मी हाईटेक नाका लगा खड़ा था कि तभी मोगा रोड से आ रही कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार ने कार रोकने की बजाए कार तेज कर पुलिस वाले को ही उड़ा दिया, सके बाद कार सवार मौक़े से फ़रार हो गया. घटना की सीसीटीवी सामने आई है, जो जालंधर शाहकोट सतलुज दरिया के पास लगने वाले नाके की है. पुलिस वाले की हालत गंभीर बताई जा रही है और कार चालक की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.
इस घटना को लेकर जब थाना शाहकोट में तैनात पुलिसकर्मी से फोन पर बात की गई, तब उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल घटना की तफ्तीश एएसआई बलबीर चंद कर रहे है.
ये भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं