माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. चकिया स्थित उसके कार्यालय से पुलिस ने लाखों रुपये की नकदी और 11 पिस्टल बरामद किया है. पुलिस ने जिंदा कारतूस और मैगजीन भी बरामद किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अतीक अहमद के चकिया कार्यालय के सामने का हिस्सा काफी पहले ही बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था और आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्यालय की तलाशी ली गई जहां से लाखों रुपये नकद और एक दर्जन के करीब हथियार बरामद हुए.
VIDEO : पुलिस की कार्रवाई में अतीक अहमद के कार्यालय से मिला हथियारों का जखीरा pic.twitter.com/MX8d4y4EYd
— NDTV India (@ndtvindia) March 21, 2023
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद वर्तमान में गुजरात की एक जेल में बंद है और दूसरी ओर इसी हत्याकांड में नामजद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और उनके दो बेटे फरार हैं. हाल ही में बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस ने जिला जेल में बंद अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था.
पूरे मामले पर CP रमित शर्मा ने कहा है कि 74 लाख 62 हजार की नगदी व असलहे बरामद किए गए हैं. नियाज़ अहमद, मोहम्मद सजद, कैश अहमद, राकेश कुमार, मोहम्मद अरशद खान उर्फ अरशद कटरा को गिरफ्तार किया गया है. नियाज़ अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड से पहले रेकी की थी, अतीक के बेटे असद ने सजद को आईफोन दिया था. सजद ने ही उमेश पाल की लोकेशन दी थी. अरशद खान उर्फ अरशद कटरा भी इस हत्याकांड की साजिश में शामिल था. कैश अहमद अतीक का ड्राइवर था, पिछले 16 सालों से यह अतीक के लिए कार्य करता था. कैश की निशानदेही पर ही नगदी और असलहों की बरामदगी की गई है.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद लगातार कार्रवाई
CM योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में ऐलान किया था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. इसके बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन में दिख रही है. पहले अतीक अहमद के बेटे के ड्राइवर अरबाज को मुठभेड़ में ढेर किया. इसके बाद अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के चकिया स्थित मकान को बुधवार को बुलडोजर से ढहा दिया था.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं