Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड (Bihar Board) की इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित हो गया है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रिजल्ट को जारी किया. इस बार 83.7% विद्यार्थी पास हुए हैं. इस साल कुल 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं दी थीं, जिनका परिणाम आज घोषित हुआ है. बीएसईबी कक्षा 12वीं के नतीजे (BSEB Class 12th results) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bihar.indiaresults.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर बिहार ने बताया कि तीनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर रही हैं. टॉपर्स को एक लाख रुपये की इनाम राशि के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल बुक रीडर दिया जाएगा.
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने घोषित किया रिजल्ट#BiharBoard #12thResult2023 pic.twitter.com/kXKVEbpVo9
— NDTV India (@ndtvindia) March 21, 2023
बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर्स
बिहार बोर्ड में तीनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर रही हैं. जहां साइंस में आयुषि नंदन ने टॉप किया. वहीं, सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक कॉमर्स टॉपर हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में मोहादेसा ने टॉप किया है. इस साल राज्य के इंटर एग्जाम में 13,04,586 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 10,51,948 स्टूडेंट ने इसे सफलतापूर्वक पास किया है.
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को इंटरमीडिएट परीक्षा के रोल नंबर की जरूरत है . बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पूर्व के वर्षों में घोषित इंटर परीक्षा परिणामों के पैटर्न को देखें तो बोर्ड द्वारा नतीजों की घोषणा दोपहर 3 बजे के बाद की जाती रही है. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा के बाद अब स्टूडेंट्स अपना मार्कशीट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. परीक्षाएं 11 फरवरी को खत्म हो चुकी है. बस तभी से बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की खबरें आ रही थीं.
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा जारी किया गया. रिजल्ट जारी होने के मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष और अपाध्यक्ष दोनों उपस्थित रहे. बोर्ड ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर हैंडल से साझा की.
इन वेबसाइट से कर सकेंगे चेक
biharboardonline.bihar.gov.in
secondary.biharboardonline.com
सिर्फ 6 स्टेप्स में ऐसे चेक करें रिजल्ट
-बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
-वेबसाइट के होमपेज पर 'रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा, वहां 'Class 12 Intermediate Results' लिंक पर क्लिक करना होगा.
-फिर अपनी स्ट्रीम का चयन करके अपना बीएसईबी बिहार बोर्ड 12 वीं रोल नंबर लिखें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
-आपका बीएसईबी कक्षा 12वीं का परिणाम आपके सामने है.
-इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या सीधे ही इसका प्रिंट आउट भी लें सकते हैं.
VIRAL STORY: जब शौक के लिए IITian ने छोड़ दी MNC की नौकरी और YouTube पर शुरू किया चैनल
पास होने के लिए चाहिए इतने अंक
बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर और प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना होगा. उम्मीद की जा रही है कि बीएसईबी जल्द ही बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित करेगा.
अप्रैल-मई में होगी कंपार्टमेंट परीक्षा
बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. बिहार बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा अप्रैल और मई के महीने में आयोजित की जाएगी.
UPSC की तैयारी करने से पहले इसे जुड़े myths के बारे में आप भी लीजिए जान, तैयारी हो जाएगी आसान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं