कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) अपने बयानों को लेकर कई बार विवादों में फंस चुके हैं. अब उनकी बेटी भी इसी राह पर चलते हुए नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर कथित तौर पर 'आपत्तिजनक बयान' पोस्ट करने के आरोप में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता, सुप्रीम कोर्ट के वकील और भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने आरोप लगाया कि सुरन्या अय्यर ने 20 जनवरी, 2024 को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी उन्होंने 20 जनवरी को पोस्ट किए गए वीडियो क्लिप का लिंक भी प्रदान किया.
अजय अग्रवाल ने शनिवार को दिल्ली साइबर क्राइम पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, "सुरन्या अय्यर ने 20 जनवरी, 2024 और अन्य तारीखों को फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक बयान पोस्ट किया है." भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने सुरन्या अय्यर के वीडियो का लिंक जोड़ते हुए दिल्ली पुलिस अपराध शाखा से इस संबंध में मामला दर्ज करने का अनुरोध किया.
शिकायत में अजय अग्रवाल ने कहा, "कृपया इस पूरे क्लिप को देखें और धारा 153-ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए) और आईपीसी की अन्य धाराओं के साथ-साथ आईपीसी की अन्य प्रासंगिक धाराओं और अन्य कृत्यों के तहत एक एफआईआर दर्ज करें जो पूरे 36 मिनट का वीडियो आपको देखने के बाद उचित लगे."
इस बीच, दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम लला की 'प्राण प्रतिष्ठा' की निंदा करने के बाद सुरन्या अय्यर को बाहर जाने के लिए कहा. आरडब्ल्यूए की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, ''सुश्री अय्यर, आपके जैसे निवासी द्वारा एक शांतिप्रिय इलाके में 3 दिन के उपवास की घोषणा करना नफरत भरा भाषण और कृत्य है, जहां रहने वाले अधिकांश निवासी अपनी सारी संपत्ति खोने के बाद पाकिस्तान से आए थे."
अयोध्या के ऐतिहासिक मंदिर में श्री राम लल्ला की 'प्राण प्रतिष्ठा' 22 जनवरी को आयोजित की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुजारियों के एक समूह के नेतृत्व में वैदिक अनुष्ठान किए थे.
ये भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं