विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2021

सिंघु बॉर्डर पर हाथ-पैर काटकर मर्डर की जिम्मेदारी लेने वाले 'निहंग' का सरेंडर

हरियाणा दिल्‍ली सीमा, सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्‍थल पर एक शख्‍स की निर्ममता से हत्‍या के मामले में निहंगों के दल के एक सदस्‍य ने समर्पण कर दिया है.

सिंघु बॉर्डर पर हाथ-पैर काटकर मर्डर की जिम्मेदारी लेने वाले 'निहंग' का सरेंडर
किसान प्रदर्शन स्‍थल पर मारे गए शख्‍स की पहचान लखबीर सिंह के रूप में हुई है
नई दिल्‍ली:

हरियाणा दिल्‍ली सीमा, सिंघु बॉर्डर (Singhu Boarder) पर किसानों के प्रदर्शन स्‍थल पर एक शख्‍स की निर्ममता से हत्‍या के मामले के आरोपी निहंगों के दल के एक सदस्‍य ने समर्पण कर दिया है. बाद में पुलिस ने उसे अरेस्‍ट कर लिया. गौरतलब है कि प्रदर्शन स्‍थल पर शुक्रवार सुबह एक शख्‍स का शव पाया गया था जिसकी कलाई और पैर को निर्ममता से काट दिया गया था. इस घटना को लेकर हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने कहा था कि मामले में कार्रवाई की जाएगी. उन्‍होंने चंडीगढ़ में अपने निवास पर राज्‍य के गृह मंत्री अनिल विज के साथ बैठक के बाद यह बात कही थी. सूत्रों के अनुसार, मामले में दो संदिग्‍धों के नाम सामने आए हैं- एक बाबा अमनदीप सिंह और बाबा नारायण सिंह. एक ने लखबीर सिंह का हाथ काटा था जबकि दूसरे ने पैर. 

इससे पहले, मारे गए व्‍यक्ति की पहचान पंजाब के तरनतारन जिले के लखबीर सिंह के रूप में हुई थी. लखबीर एक मजदूर था और उसके परिवार में एक बहन, पत्नी और तीन बेटियां हैं, जिनमें से सबसे बड़ी 12 साल की है और सबसे छोटी आठ साल की है.अपुष्ट रिपोर्टों में कहा गया था कि सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को कथित रूप से अपवित्र करने के लिए लखबीर सिंह को पीट-पीटकर मार डाला गया और उसका बायां हाथ और दाहिना पैर काट दिया गया. हत्यारों ने शव को पुलिस के बैरिकेड्स से बांध दिया और उसे वहीं छोड़ दिया ताकि उसकी तलाश की जा सके.यह मामला सामने आने के बाद विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान संघों के एकछत्र निकाय संयुक्त किसान मोर्चा ने घटना की निंदा की थी और हत्या से से पल्ला भी झाड़ लिया. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि उनका दोनों पक्षों - निहंग समूह (और) मृतक से कोई संबंध नहीं है. समूह ने कहा कि वह धार्मिक बेअदबी से घृणा करता है लेकिन कोई भी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता. दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए. किसान निकाय ने पुलिस को जांच में हरसंभवन सहयोगी देने की पेशकश की.

एसकेएम के नेताओं में से एक स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा कि लखबीर सिंह सिंघू में कुछ लोगों के साथ रह रहे थे. बीती रात अभद्रता के आरोप को लेकर विवाद हो गया. पुलिस के साथ सहयोग करने की एसकेएम की पेशकश को दोहराते हुए उन्होंने कहा, "इसे पुलिस के पास ले जाना चाहिए था... कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता."इस बीच, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष विजय सांपला (Vijay Sampla)ने सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) की घटना पर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से चौबीस घंटों में रिपोर्ट तलब की है. इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री को निर्देश दिया गया है कि इस मामले में तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए. 

- - ये भी पढ़ें - -
* आर्यन को शाहरुख -गौरी ने मनीऑर्डर से भेजे 4,500 रुपये, अब खा सकेंगे जेल की कैंटीन से पसंदीदा खाना
* 'बधाई, मोदी जी' : वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत के फिसलने पर कपिल सिब्बल का तंज
* किसानों के प्रदर्शन स्थल पर शख्स की पीट-पीटकर हत्या, बैरिकेड से बांधकर काट डाली कलाई, शव लटकाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nihang, Haryana, Farmers Protest, निहंग, हरियाणा, किसानों का प्रदर्शन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com