कवि से नेता बने कुमार विश्वास ने ट्वीट कर हिंदू महासभा और अन्य कट्टरपंथियों पर हमला बोला है. कुमार विश्वास ने हिंदू महासभा के एक नेता का वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वो कह रहे हैं "उनका संगठन 26 जनवरी और 15 अगस्त नहीं मनाता है वीडियो में आगे वो कहते हैं हिंदू महासभा का मानना था कि संविधान के अंदर अखंड हिंदू राष्ट्र की कल्पना होनी चाहिए थी, सनातन संस्कृति का मिश्रण होना चाहिए था जिसे संविधान के अंदर रखा नहीं गया है जिस कारण हम इसका विरोध करते हैं." कुमार विश्वास ने उनके बयान पर गुस्सा जताते हुए ऐसे लोगों को जाहील बताया है उन्होंने लिखा है 'इशलिए” नहीं करते हैं ! तू है कौन भई ? इसी संविधान के कारण मिला “आधार कार्ड-मतदाता कार्ड-पासपोर्ट” अपने हवन-कुंड में डाल और निकल ले चल दोनों तरफ़ है “जहालत” बराबर जगी हुई.'
गौरतलब है कि कुमार विश्वास लगातार कट्टरता के मुद्दे पर मुखर रहे हैं. इससे पहले कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों द्वारा 6 श्रमिकों की हुई हत्या पर भी डॉ. कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishvas) ने गुस्सा जाहिर किया था और अपने 'दोस्तों' पर निशाना साधा था. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने लिखा था, 'कश्मीर में संचार बहाली पर दिन रात बेहाल रहे मेरे कुछ दोस्त जब आतंकियों द्वारा लाइन में खड़ा करके भूने गए राजस्थान-झारखंड-बिहार के बेक़सूर ड्राईवरों-कामगारों की नृशंस हत्या पर चुप्पी साध जाते हैं, तब शक पुख़्ता होने लगता है कि हर ओर के रुदालियों का विलाप सुविधाजनक और प्रायोजित है.' गौरतलब है कि दो दिन पहले ही कुलगाम में आतंकियों ने बाहरी श्रमिकों को निशाना बनाया था. जिसमें 5 श्रमिकों की मौत हो गई थी. बाद में हमले में घायल एक और श्रमिक ने दम तोड़ दिया. दरअसल, कुलगाम के कतारसू में आतंकियों ने मंगलवार रात 8:45 बजे कश्मीर से बाहर के मजदूरों पर हमला कर दिया था.
वकीलों और पुलिस की झड़प पर कुमार विश्वास ने जताई नाराजगी, ट्वीट कर लिखा- दोनों ने मिलकर...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं