प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी ANI को दिया इंटरव्यू.
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार NRC पर चुप्पी तोड़ी है. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी भारतीय नागरिक को देश नहीं छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि जिन लोगों का नाम लिस्ट में नहीं है उन्हें उनकी नागरिकता साबित करने का पूरा मौका दिया जाएगा. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के उस बयान पर भी बोला, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में सिविल वॉर की बात कही थी.
रोजगार के मुद्दे पर लगातार विपक्ष की आलोचनाओं का सामना कर रहे पीएम ने इस मुद्दे पर भी बात की. पीएम ने कहा कि पिछले एक साल में ही एक करोड़ से ज्यादा रोजगार दिए गए, इसलिए ऐसा प्रचार करना कि रोजगार पैदा नहीं हो रहे, निश्चित रूप से बंद होना चाहिए. महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और भीड़ की हिंसा पर पीएम ने कहा, 'ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सभी को राजनीति से ऊपर उठकर समाज में शांति और एकता सुनिश्चित करनी चाहिए.
विपक्ष द्वारा महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और भीड़ की हिंसा की घटनाओं पर चुप्पी साधने के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसी सोच और ऐसे कृत्यों के खिलाफ मैं और मेरी पार्टी कई मौकों पर स्पष्ट शब्दों में बोल चुके हैं. यह सब रिकॉर्ड पर है. '
राहुल गांधी द्वारा जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताए जाने पर पीएम ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने गुजरात चुनाव के दौरान जीएसटी के खिलाफ लोगों को भड़काने की पूरी कोशिश की, आखिर लोगों ने उन्हें क्यों नकार दिया.' बीजेपी के छोटे सहयोगियों का गठबंधन में भरोसा कम हो रहा है, इस सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, 'हाल की दो घटनाओं से इस सवाल का जवाब मिल जाएगा, एक तो लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव और दूसरा राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव.
इन घटनाओं के नतीजों से यह पता लग जाना चाहिए कि कौन सा गठबंधन मजबूत है और कौन कमजोर हो रहा है. यहां तक कि हमें तो उन पार्टियों का भी साथ मिला जो हमारी सहयोगी नहीं हैं. बीजेपी ने पिछले कुछ वर्षों में लोगों के बीच अपनी पैठ बढ़ाई है और एनडीए में नए सहयोगियों को भी जोड़ा है.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के गले लगाने पर पीएम मोदी ने कहा, 'यह आपको डिसाइड करना है कि उनकी हरकत बचकाना थी या नहीं. अगर आप यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं तो उनकी आंख मारने वाली वीडियो देखिए आपको इसका उत्तर मिल जाएगा.'
(इनपुट एएनआई से)
I want to assure the people that no citizen of India will have to leave the country. As per the due process, all possible opportunities will be given to get their concerns addressed: PM Narendra Modi on NRC #PMtoANI
— ANI (@ANI) August 11, 2018
Those who have lost faith in themselves,fear loss of popular support and lack faith in our institutions can use words like ‘civil war’,‘blood bath’ and ‘Desh Ke Tukde Tukde.’ Evidently, they are disconnected from the pulse of the nation: PM on Mamata Banerjee's statement on NRC
— ANI (@ANI) August 11, 2018
रोजगार के मुद्दे पर लगातार विपक्ष की आलोचनाओं का सामना कर रहे पीएम ने इस मुद्दे पर भी बात की. पीएम ने कहा कि पिछले एक साल में ही एक करोड़ से ज्यादा रोजगार दिए गए, इसलिए ऐसा प्रचार करना कि रोजगार पैदा नहीं हो रहे, निश्चित रूप से बंद होना चाहिए. महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और भीड़ की हिंसा पर पीएम ने कहा, 'ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सभी को राजनीति से ऊपर उठकर समाज में शांति और एकता सुनिश्चित करनी चाहिए.
विपक्ष द्वारा महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और भीड़ की हिंसा की घटनाओं पर चुप्पी साधने के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसी सोच और ऐसे कृत्यों के खिलाफ मैं और मेरी पार्टी कई मौकों पर स्पष्ट शब्दों में बोल चुके हैं. यह सब रिकॉर्ड पर है. '
राहुल गांधी द्वारा जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताए जाने पर पीएम ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने गुजरात चुनाव के दौरान जीएसटी के खिलाफ लोगों को भड़काने की पूरी कोशिश की, आखिर लोगों ने उन्हें क्यों नकार दिया.' बीजेपी के छोटे सहयोगियों का गठबंधन में भरोसा कम हो रहा है, इस सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, 'हाल की दो घटनाओं से इस सवाल का जवाब मिल जाएगा, एक तो लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव और दूसरा राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव.
इन घटनाओं के नतीजों से यह पता लग जाना चाहिए कि कौन सा गठबंधन मजबूत है और कौन कमजोर हो रहा है. यहां तक कि हमें तो उन पार्टियों का भी साथ मिला जो हमारी सहयोगी नहीं हैं. बीजेपी ने पिछले कुछ वर्षों में लोगों के बीच अपनी पैठ बढ़ाई है और एनडीए में नए सहयोगियों को भी जोड़ा है.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के गले लगाने पर पीएम मोदी ने कहा, 'यह आपको डिसाइड करना है कि उनकी हरकत बचकाना थी या नहीं. अगर आप यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं तो उनकी आंख मारने वाली वीडियो देखिए आपको इसका उत्तर मिल जाएगा.'
(इनपुट एएनआई से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं