विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2011

अन्ना को मैं सलाम करता हूं : मनमोहन

New Delhi: अन्ना हजारे के अनशन के 10वें दिन उनके जीवन को कहीं अधिक मूल्यवान बताते हुए लोकसभा ने सर्वसम्मति से उनसे उपवास समाप्त करने का आग्रह किया। साथ ही आश्वासन दिया कि संसद उनके जन लोकपाल विधेयक पर चर्चा करेगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन खड़ा करके अपनी बात रख दी है। यह बात हमारे संज्ञान में आ चुकी है। मैं उनके आदर्शों का सम्मान करता हूं। एक व्यक्ति के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं। मैं उन्हें सलाम करता हूं। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वह अपना अनशन तोड़ दें। उनका जीवन कहीं अधिक मूल्यवान है। सिंह ने कहा, मैं सदन के सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि वे मेरे साथ मिलकर श्री अन्ना हजारे से अपील करें कि उन्होंने अपनी बात का अहसास करा दिया है...उनका जीवन अमूल्य है और इसलिए मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वे अपना अनशन समाप्त कर दें। सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार जन लोकपाल विधेयक सहित लोकपाल को लेकर सभी राय पर खुले मन से विचार करने को तैयार है। अन्ना हजारे से अनशन तोड़ने की प्रधानमंत्री की अपील का विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने समर्थन करते हुए कहा, प्रधानमंत्री की हजारे जी से अनशन त्यागने की अपील अगर सारे सदन की अपील बन जाए, तो कहीं ज्यादा अच्छा होगा। मैं विपक्ष की ओर से स्वयं को सम्बद्ध करते हुए यह अपील करना चाहूंगी कि श्री अन्ना हजारे अपना अनशन त्याग दें। मजबूत लोकपाल विधेयक लाने के प्रधानमंत्री के आाश्वासन से सुर से सुर मिलाते हुए सुषमा ने कहा, हजारे जी की प्रभावी और सशक्त लोकपाल विधेयक लाने की जो मांग है, मैं यहां से कहना चाहती हूं कि देश एक प्रभावी और सशक्त लोकपाल लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम सब जो यहां बैठे हुए हैं, बहुत प्रभावी लोकपाल बिल लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम ऐसा बिल लाएंगे। उन्होंने कहा, हम इस सदन से उन्हें आश्वासन देते हैं कि हमें कितने भी संशोधन करने पड़ें, हम इस सदन से एक प्रभावी और सशक्त लोकपाल बिल निकालकर लाएंगे। यह सदन आपसे अपील करता है कि आपका जीवन अमूल्य है, इसलिए आप अपना अनशन त्याग दें। इस पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि अभी प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता की ओर से जो अपील आई है मैं भी चाहूंगी कि पूरे सदन की ओर से यह एक आवाज अन्ना हजारे जी के पास जाए कि वह हम सब की अपील पर अपना अनशन समाप्त करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि संसद भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए बहुत ही प्रभावी कदम उठाएगी। अध्यक्ष की इस अपील का सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने मेजें थप-थपाकर समर्थन किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव : पहले चरण में 50% से ज्‍यादा करोड़पति उम्‍मीदवार, PDP के पास सबसे ज्‍यादा
अन्ना को मैं सलाम करता हूं : मनमोहन
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com