पीएम नरेंद्र मोदी 26 मई को तेलंगाना और तमिलनाडु का दौरा करेंगे
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 26 मई को हैदराबाद और चेन्नई के दौरे पर जाएंगे. पीएम पहले हैदराबाद जाएंगे. दोपहर दो बजे वे हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस ( Indian School of Business) के 20 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे और 2022 के पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रम (PGP) कक्षा के स्नातक समारोह को संबोधित करेंगे. शाम 5:45 बजे चेन्नई के जेएलएन इनडोर स्टेडियम में पीएम, 31 हजार 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 11 प्रोजेक्टों का शिलान्यास करेंगे और इन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास भी शामिल है. तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में मपेड्डु गांव में 1,045 करोड़ रुपए की लागत से यह एमएमएलपी प्रोजेक्ट बनाया जाएगा.