देश में कोरोना टीकाकरण अभियान समय के साथ गति पकड़ता जा रहा है. वैक्सीन की खुराक देने में भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है, वो भी तब, जब भारत में टीकाकरण अभियान करीब एक महीने बाद शुरू हुआ था. यही नहीं, इस मामले में भारत ब्रिटेन, इटली, जर्मनी और फ़्रांस से भी आगे चल रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 32.36 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कुल 17,21,268 डोज दी गई हैं. और इसके साथ ही अब तक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 32,36,63,297 हो चुकी है. वैक्सीनेशन के मामले में चीन पहले स्थान पर हैं. भारत के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की रफ्तार को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'भारत का टीकाकरण अभियान गति पकड़ रहा है, उन सभी को बधाई जो इसमें जुटे हैं. हमारी प्राथमिकता सभी के लिए वैक्सीन और सभी के लिए मुफ्त वैक्सीन को लेकर है.'
बिहार कांग्रेस ने नीतीश सरकार के दोनों डिप्टी सीएम पर साधा निशाना, पूछा-आखिर सरकार की गलतियों की...
India's vaccination drive keeps gaining momentum!
— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2021
Congrats to all those who are driving this effort.
Our commitment remains vaccines for all, free for all.
सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन। https://t.co/VK15ZPHMUm
अखिलेश यादव के चुनावी गीत में कोरोना से निपटने को लेकर योगी सरकार की आलोचना
गौरतलब है कि 24 जून की सुबह 8 बजे तक देश में 32,36,63,297 डोज दिए जा चुके हैं. वहीं, यूएस में ड्राइव शुरू होने के बाद से अब तक कुल 32,33,27,328 खुराकें दी गई हैं. खास बात यह है कि भारत में 16 जनवरी, 2021 से वैक्सीनेशन शुरू हुआ था, जबकि अमेरिका में 14 दिसंबर, 2020 से ही वैक्सीन लगाई जाने लगी थी. वैसे, अगर भारत के मुकाबले चीन के आंकड़ों को देखें तो चीन उससे और बाकी सभी देशों से कहीं आगे है. यहां पर 26 जून तक 1,165.23 मिलियन डोज दिए जा चुके हैं. जबकि भारत में 27 जून तक 323.66 मिलियन डोज दिए गए थे. देश में कोरोना के टीकाकरण बढ़ने के साथ ही कोरोना के नए मामलों की संख्या में कमी आ रही है. पिछले कई दिनों से नए मरीजों की संख्या 50 हजार के आंकड़े के ईर्द गिर्द बनी हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 46,148 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 979 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,72,994 हो गई है, जोकि कुल मामलों का 1.89 फीसदी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 58,578 मरीज ठीक हुए है, यह लगातार 46वां दिन है जब संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है.
वैक्सीनेट इंडिया: पाबंदियों में ढील के बीच कोरोना से बचने के उपाय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं